पकड़े गये शातिर वाहन चोरों से थाना इन्दरगंज, बहोडापुर, पुरानी छावनी क्षेत्र से चोरी गई कुल 10 मोटर साइकिल बरामद हुई।
ग्वालियर। दिनांक 07.04.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना प्रभारी इन्दरगंज को थाना क्षेत्र से चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 05.04.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि इन्दरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत यूको बैंक पुराने हाईकोर्ट के सामने से दिनांक 05.02.2024 को एक हीरो होण्डा डीलक्स मोटर साईकिल चोरी हुई थी, उसे एक व्यक्ति लिये हुए त्रिलोकी होटल के पास खडा हुआ है। उक्त सूचना पर थाना इन्दरगंज पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान त्रिलोकी होटल के पास भेजा गया। वहां पर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का लड़का उक्त चोरी की मोटर साइकिल लिये खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर उसके द्वारा मौके से मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल द्वारा उक्त संदिग्ध को घेरकर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से मोटर साइकिल के दस्तावेज माँगे तो न होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सूरज पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरौआ थाना पुरानी छावनी ग्वालियर का होना बताया। उक्त व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने मोटर साइकिल यूको बैंक पुराने हाईकोर्ट के सामने से दिनांक 05.02.2024 को चोरी करना बताया। इसके अलावा उक्त वाहन चोर द्वारा इंदरगंज व शहर के अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल भी चोरी करना बताया। पकड़े गये वाहन चोर से मिली चोरी की मोटर साइकिल थाना इन्दरगंज के अप.क्र. 34/24 धारा 379 भादवि0 का मशरूका होने से आरोपी से विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोर से अन्य अपराधों में चोरी गयी मोटर साइकिलों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा ग्वालियर जिले में कई जगह चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपी ने अपने साथी विवेक खन्ना पुत्र कप्तान खन्ना निवासी ग्राम खनैता थाना सिविल लाईन जिला मुरैना को चोरी की गई मोटर साइकिल देना बताया।
पुलिस टीम पकड़े गये वाहन चोर सूरज जाटव को रिमाण्ड पर लेकर उसके बताये अनुसार ग्राम खनैता पहुंची और वहां उसके साथी विवेक खन्ना की तलाश उसके पर पर की गई जो कि अपने घर पर उपस्थित मिला। जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विवेक खन्ना पुत्र कप्तान खन्ना उम्र 20 साल निवासी ग्राम खनैता थाना सिविल लाईन जिला मुरैना बताया। पुलिस टीम द्वारा उससे ग्वालियर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई मोटर साइकिलों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। बाद पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी विवेक खन्ना की निशादेही पर ग्राम महाराजपुर नहर के आगे झाडियों से 06 मोटर साइकिल बरामद की गई। जिसमें एक हीरो सीडी डीलक्स मोटर साइकिल, चार स्पलेण्डर मोटर साइकिल, एक अपाचे मोटर साइकिल विधिवत जप्त की गई। दिनांक 07.04.2024 को पुलिस टीम टीम द्वारा थाना इन्दरगंज के अपराध क्रं. 53/24 धारा 379 भादवि में पीआर शुदा आरोपी सूरज पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरौबा थाना पुरानी छावनी ग्वालियर व गिरफ्तारशुदा आरोपी विवेक खन्ना पुत्र कप्तान खन्ना उम्र 20 साल निवासी ग्राम खनैता थाना सिविल लाईन जिला मुरैना की निशादेही पर तीन और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। इस प्रकार उक्त दोनों शातिर वाहन चोरों से ग्वालियर जिले के थाना इन्दरगंज, बहोडापुर, पुरानी छावनी क्षेत्र से चोरी गई कुल 10 मोटर साइकिल बरामद हुई। आरोपी का पीआर लेकर अन्य अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार वाहन चोर:-
1. सूरज पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरौबा थाना पुरानी छावनी ग्वालियर।
2. विवेक खन्ना पुत्र कप्तान खन्ना उम्र 20 साल निवासी ग्राम खनैता थाना सिविल लाईन जिला मुरैना
बरामद मशरूका:- कुल 10 मोटर साइकिल कीमती लगभग 04 लाख 50 हजार रूपये।