🔴 पुलिस द्वारा जप्त की गई लाइसेंसी रायफल फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के बड़े लड़के के नाम पर है, उसे भी धारा 30 आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाया जाकर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की जा रही है।

🔴 मारपीट की शिकायत पुलिस में करने से नाराज होकर आरोपियों ने फरियादी की मारपीट कर हवाई फायर किया था और वह पुलिस से बचने के लिये छिपे थे जंगल में।

ग्वालियर। 27.11.2024
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी सोनू गुर्जर पुत्र अमरेश गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम द्वारकागंज थाना उटीला जिला ग्वालियर ने थाना उटीला में रिपोर्ट लेख कराई कि कि दिनाक 26.11.2024 को सुबह करीबन 08.30 बजे वह अपने घर से मोटरसाईकिल से दूध देने ग्राम टिहाली जा रहा हा था जैसे ही में ऐदल सिंह गुर्जर के खेत के पास डीपी के बगल से रोड से गुजर रहा था कि तभी मेरे गांव के ही एक व्यक्ति और उसका लड़का एवं भाई आये और मेरे सामने खड़े होकर मेरा रास्ता रोक लिया शिवराज अपने लड़के की एक 315 बोर की बंदूक हाथ में लिये था और गाली देते हुए कह रहा था कि मेरे व मेरे लड़के के खिलाफ सिरौल थाने में रिपोर्ट लिखाई है। उन लोगों ने मेरी मारपीट करते हुए मुझे मोटरसाईकिल सहित जमीन पर गिर गया और बंदूक से फायर कर दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ अपराध क. 133/24 धारा 115(2), 296,125,3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त फायरिंग की घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ग्वालियर श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) को मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण के सभी आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वंाछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तो घटना स्थल डीपी के पास झाड़ियों में एक 315 बोर का चला हुआ कारतूस का खाली खोखा मिला। उसके बाद आरोपियों की तलाश की गई। दिनंाक 26.11.2024 को थाना उटीला पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपीगण यात्री प्रतीक्षालय भदावना मन्दिर के पास ग्राम गुर्री पर देखे गये। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंचे तो तीनांे आरोपीगण नहर किनारे यात्री प्रतीक्षालय के पास उपस्थित मिले। तीनो आरोपीगणों ने पूछताछ में फरियादी के साथ उक्त अपराध करना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त रायफल को मुख्य आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। पुलिस द्वारा जप्त की गई लाइसेंसी रायफल फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के बड़े लड़के के नाम पर है, उसे भी धारा 30 आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाया जाकर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की जा रही है। थाना उटीला पुलिस द्वारा मारपीट कर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को अपराध क. 133/24 धारा 115(2), 296,125,3(5) बीएनएस में अभिरक्षा में लिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content