मौके पर मिले 10500 लीटर गुड लहान कीमती लगभग 07 लाख रूपये को फैलाकर नष्ट किया।
ग्वालियर 04.04.2024 । आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में आज दिनांक 04.04.2024 को थाना करहिया पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत चमेली का चक कंजरों का डेरा में कुछ व्यक्ति कच्ची शराब का निर्माण कर बिक्रय करने के लिये मोटरसायकिल पर ले जाने वाले है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा द्वारा थाना करहिया पुलिस को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेंद्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करहिया उनि0 महेन्द्र कुमार प्रजापति के नेतृत्व में थाना बल की टीम मुखबिर के बताए स्थान चमेली का चक कंजरों का डेरा पर कार्यवाही हेतु पहुॅची। पुलिस टीम ने कंजरों के डेरा पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मोटरसायकिल पर तीन कैने रस्सी के बांधे हुये बैठा दिखा तथा उसके पास में ही एक व्यक्ति व दो महिलायें कच्ची शराब को ड्रम में डालती हुई दिखी, जो कि पुलिस टीम को आता देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसायकिल सवार व्यक्ति को पकड़ लिया एवं एक पुरूष व दो महिलायें खेत की मेड के सहारे भाग गये। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को भरत आदिवासी पुत्र टुण्डा आदिवासी निवासी नयागांव दुबहा थाना करहिया का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसायकिल पर बंधी 03 कैनांे को खोल कर देखा तो उसमें हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची शराब भरी हुई मिली। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान एक ड्रम में 200 लीटर कच्ची देशी शराब भरी हुई मिली एवं 12 ड्रमों एवं जमीन में गड्डों में 10,500 लीटर गुड लहान कीमती लगभग 07 लाख रूपये का भरा हुआ पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। पकड़े गये तस्कर से शराब के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि मुझे कल्लू परिहार पुर्व सरपंच निवासी ग्राम दुबही ने 300 रुपये दिये थे और कहा था कि कच्ची शराब की 03 कैनों को मोटर सायकल से चमेली चक से रिठोंदन की पुलिया तक पहुंचा दो वहां कंजरों की महिलायें बैठी हैं तीनों महिलायों को एक-एक केन दे देना। वह महिलायें पन्नी में भर कर दिन भर में बेंच देगी, तुझे कोई नहीं पकड़ेगा कल्लू सरपंच द्वारा पूर्व में भी मुझे मेहगांव रोड किनारे अड्डे पर 300 रूपये देकर भेज चुका है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर से मिली 03 केनों एवं ड्रम में भरी कुल 340 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 50 हजार रूपये, एक हीरो एचएफ डीलेक्स मोटरसायकिल व शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली स्टील की 05 भट्टियों को विधिवत जप्त कर उक्त तस्कर एवं कल्लू परिहार पूर्व सरपंच के खिलाफ अप0क्र0-38/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरूका:– 340 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 50 हजार रूपये, एक हीरो एचएफ डीलेक्स मोटरसायकिल, स्टील की 05 भट्टिया *कुल जप्त मशरूका कीमती 01 लाख 85 हजार रूपये।