ग्वालियर। 27.12.2024
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी सनी बाथम पुत्र नरेश बाथम उम्र 18 साल निवासी खारा कुआ के पास लधेड़ी ग्वालियर ने थाना ग्वालियर में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.12.2024 के रात्रि करीब 09.30 बजे वह तथा उसका भाई चंदन और गौरव बाथम, उच्चाडिया बाबा मन्दिर के पास आग से ताप रहे थे, तभी तीन लड़के सफेद कलर की अपाचे गाड़ी से आये ओर पूर्व के विवाद पर से मुझे माँ बहिन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे मैनें गालियां देने से मना किया तो उनमें से एक ने अपनी कमर से कट्टा निकाल कर मुझे जान से मारने की नियत से गोली मारी मैं नीचे बैठ गया मेरे चाचा का लड़का गौरव बाथम पीछे खड़ा था तो गोली उसके गर्दन व बाये हाथ की हथेली में लगी, इन लोगों ने पास में खड़ी गोलू बाथम की टमटम ई रिक्सा क्र. एमपी-07-जेडएल-4882 में भी तोड़फोड़ की गई। उक्त तीनों लड़के जाते-जाते कह रहे थे अगर तूने थाने मे रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर में तीनों बदमाशों के खिलाफ अप0क्र0 655/2024 धारा 109,296,351(2),324(4),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त जानलेवा फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) ग्वालियर श्री अखिलेश रेनवाल एवं सीएसपी ग्वालियर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) को उक्त प्रकरण के सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त प्रकरण के सभी आरोपियों की पतारसी करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की लधेड़ी, मछली मण्डी, सेवा नगर, सागर ताल जलालपुर चौराहा, सागरताल मल्टी आदि जगहांे पर तलाश की गई और फरियादी को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो घटनास्थल पर एक 315 बोर का चला हुआ कारतूस (खाली खोखा) मिला।

दिनांक 26.12.2024 को थाना ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के तीनों आरोपी मुर्गी फार्म के पास सती विहार मंे छिपे बैठे हैं मुखबिर सूचना पर पुलिस की टीम मुर्गी फार्म के पास पहुंचे तो वहा तीन संदिग्ध बैठे दिखे जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त घटना करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों से नाम व पता पूछने पर एक ने जगनापुरा लधेडी ग्वालियर, दूसरे ने सतीविहार कालोनी लधेडी ग्वालियर तथा तीसरे ने जगनापुरा लधेडी ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त से कट्टा तथा एक जिन्दा कारतूस सतीविहार मैदान के पास झाड़ियों से जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को दूसरे आरोपी की निशादेही पर उसके घर सतीविहार कालोनी लधेडी ग्वालियर से जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर एक 315 बोर का कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व एक अपाचे मोटरसाइ‌किल को जप्त किया गया।

जप्त मशरूका:- घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व एक अपाचे मोटरसाइ‌किल।

keyboard_arrow_up
Skip to content