ग्वालियर। दिनांक 16.01.2026 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा लबिंत आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों व अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जयराज कुबेर* ने अपने अधीनस्त समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी पिछोर उनि0 शिवम राजावत* के नेतृत्व में थाना बल की टीम द्वारा आज दिनांक 16.01.2026 को थाना पिछोर के अप0क्र0- अपराध क्रमांक 182/25 के आरोपी कपिल यादव की तलाश मुखबिर सूचना पर से ग्राम पतरियापुरा पर की गई तो सहोना रोड़ तिराहे के आगे अद्यनिर्मित मकान के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगे, संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर समीप स्थित सरसां के खेत में घुसकर भाग गया लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम अनूप जाट पुत्र स्व गजेन्द्र जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरनागत बड़ेरा का होना बताया एवं अन्य भागे व्यक्ति को कपिल यादव होना बताया जो अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया था।
पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक पिस्टल खुरसी हुई मिली एवं उसकी पेंट की जेब में 04 पिस्टल के जिंदा राउंड रखे मिले। पकड़े गये व्यक्ति से पिस्टल व कारतूस रखने के संबध मे बैध लायसेंस चाहा गया तो नही होना बताया। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से एक पिस्टल मय मैग्जीन एवं चार जिंदा कारतूस विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पिछोर में अप0क्र0-09/26 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अवैध हथियार व आरोपी कपिल यादव के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त हथियार :- एक पिस्टल मय मैग्जीन एवं चार जिंदा कारतूस।





