🔴 पकड़े गये नकबजन से सोने-चांदी के जेबरात कीमती करीब 55,000/- रूपये तथा चोर से चोरी गई 05 बैटरियां कीमती लगभग 60,000/-रूपये की जप्त की गई।
ग्वालियर। 01.03.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरांे को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा थाना बल की टीम को चोरों व नकबजनों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने हेतु लगाया गया। आज दिनांक 01.03.2025 को थाना महाराजपुरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अमेटी यूनिवर्सिटी के पास एक लड़का चोरी का माल बैचने की नियत से घूम रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया तो पुलिस को मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति मिला जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा और पूछताछ की तो अपने साथी के साथ होली चाईल्ड स्कूल के पास पीताम्बरा ज्वेलर्स की दुकान से दिनांक 26/27.02.2025 की दरमियानी रात में चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी ने नेहरू स्कूल के पास तृप्ती नगर नदी पार टाल थाटीपुर जिला ग्वालियर का रहना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेबरात कीमती करीब 55000/- रूपये के मिले जिन्हे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी ने शेष माल अपने साथी के पास होना बताया है, पुलिस द्वारा उसके साथी की तलाश की जा रही है।
मुखबिर की एक अन्य सूचना प्राप्त हुई कि थाना महाराजपुरा के अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 303(2) बीएनएस मंे चोरी गया मयूरी ई रिक्शा जो पूर्व में बरामद हो चुका था लेकिन उसकी बैटरी बरामद नही हुई थी, जिसे चुराने वाला शातिर चोर भदौरिया ग्राउण्ड डीडी नगर में खडा है। पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने सिद्धेश्वर नगर थाटीपुर का रहना बताया। पकड़े गये आरोपी से उक्त प्रकरण में चोरी गई बैटरी के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा शताब्दीपुरम के पीछे क्रेशर वाली पहाड़िया पर छुपाना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर चोरी गई 05 बैटरिया बरामद की गई जिनकी कीमत करीब 60,000/- हजार रूपये है। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य चोरियांे के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
बरामद मशरूका: सोने-चांदी के जेवरात कीमती करीब 55,000/- रुपये तथा चोरी गई 05 बैटरियां कीमती लगभग 60,000/-रूपये।