Skip to content

ग्वालियर। दिनांक 06.08.2024

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा थाने पर लगे सीसीटीव्ही से दिनांक 04.08.2024 को कम्पनी बाग रोड से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति का सीटीव्ही फुटेज देखा गया तो सीसीटीव्ही फुटेज में संदेही एवं पूर्व चोर मायाराम यादव द्वारा उक्त मोटरसाइ‌किल को चोरी कर ले जाना पाया गया। संदेही मायाराम की तलाश हेतु मुखबिर तत्र को सकिय किया गया। दिनांक 05.08.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि संदेही सी-ब्लॉक हुरावी सिरौल में अपने घर पर है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवही हेतु पुलिस टीम संदेही मायाराम यादव के घर पहुंचे, तो संदेही अपने घर के बाहर बैठा मिला जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मायाराम यादव पुत्र जण्डेल सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी सी-ब्लॉक हुरावली थाना सिरौल का होना बताया। जिससे अपराध सदर के बारे में पूछताछ की तो सदेही द्वारा बताया कि उसने दिनाक 04.08 2024 के कम्पनी बाग रोड से सिल्वर काले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल को चोरी किया था. जिसे उसने सुनील राठौर कबाडी बढागांव हाइवे की दुकान पर 1000/- रुपये में बेच दी है। पुलिस टीम आरोपी को लेकर बडागाव हाइवे सुनील राठौर की कबाडे की दुकान पर पहुंचे कबाडी सुनील राठौर से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हाए बताया कि नसने उक्त चोरी की मोटरसाइकिल मायाराम यादव से 1000/- रुपये  में दिनांक 04.08.2024 को खरीदी थी जो मैंने अपने गोदाम के पीछे छुपा कर रख दी है। उक्त कबाडे वाले दुकानदार से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील राठौर पुत्र रामजीलाल राठौर उम्र 28 साल निवासी राठौर कालोनी टच रोड मुरैना हाल भारत होटल के पास कबाडे की दुकान हाइवे बडागांव मुरार का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा कबाडी की निशादेही पर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 30-एमई-5230 बरामद की। पुलिस द्वारा थाना हाजा के अप.क्र. 460/24 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गया मशरुका होने से आरोपी सुनील के कब्जे से मोटर साइकिल को जप्त किया गया और आरोपी सुनील राठौर का उक्त कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाया जाने से अपराध सदर में धारा इजाफा की गई। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को अप.क्र. 460/24 धारा 303 (2) बीएनएस एवं इजाफा धारा 317 (2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :-

1. मायाराम यादव पुत्र जण्डेल सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी सी-ब्लौक हुरावली थाना सिरौल (वाहन चोर)

2. सुनील राठौर पुत्र रामजीलाल राठौर उम्र 28 साल निवासी राठौर कालोनी टंच रोड मुरैना हाल भारत होटल के पास कबाडे की दुकान हाइवे बडागांव मुरार (चोरी का वाहन खरीदार)

बरामद मशरूका सिल्वर काले रंग की टीव्हीएस स्टारसिटी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी30-एमई-5230 कुल जप्त मशरूका कीमती 25 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी निरी० मदन मोहन मालवीय, प्रआर ज्ञान सिंह, आर शैलेश यादव, आर नीरज यादव आर. पंकज तोमर, आर योगेन्द्र गुर्जर, आर योगेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up