🔴 पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की अधिया, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक 32 बोर पिस्टल, एवं उक्त हथियार के जिंदा व खाली राउण्ड एवं 02 मोटर साइकल व एक एक्टिवा की जप्त।
ग्वालियर। 05.11.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.11.2024 को फरियादी अजय उर्फ बंटी भदौरिया पुत्र श्याम सिह भदौरिया उम्र 29 साल निवासी कांचमील ग्वालियर के द्वारा अस्पताल में इलाजरत रहते हुये रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह अपने दोस्तों के साथ आकाश गुप्ता के घर के सामने दुकान के काउंटर पर खाना खा रहा था, तभी करीब 12.30 बजे के आसपास दीनू सिकरवार, हेमू सिकरवार, अनुराग भदौरिया व दो अन्य लडके मुंह बाधें हुये दो बाइक व एक एक्टिवा से आये और पुरानी रंजिश पर से अनुराग ने कट्टा, दीनू ने पिस्टल, हेमू ने रायफल से जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे मेरे पेट में दो गोली लगी मैं भागा तो एक गोली पीठ से छूती हुई निकल गई दो अन्य लोग कह रहे थे साले को जान से मार दो उसके बाद सभी लोग मेरे गोली लगने के बाद भाग गये। तब मुझे मेरे दोस्त अस्पताल लेकर आए। थाना हजीरा पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 482/2024 धारा 109,351(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया और दौराने विवेचना धारा 61(2) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट इजाफा की गई।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमगंल सिंह सेंगर द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार अन्य आरोपियों पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम को आज दिनांक 05.11.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बंटी भदौरिया पर गोली चलाने वाले आरोपीगण दीनू उर्फ दिनेश सिकरवार, अनुराग सिह भदौरिया, हेमू उर्फ हेमंत सिकरवार, भोला उर्फ हेमराज सिकरवार, देवू उर्फ हर्ष शर्मा पांचो आरोपी भोला सिकरवार के घर पर छुपे हुये हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी भोला सिकरवार के लाईन न.1 बिरला नगर हजीरा स्थित घर पर दबिश दी गई, तो वहॉ पर उक्त पांचो आरोपीगण उपस्थित मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी हेमू सिकरवार से एक 12 बोर अधिया व एक जिंदा कारतूस, आरोपी अनुराग भदौरिया से एक देशी कट्टा 12 बोर एक जिंदा राउण्ड, आरोपी दीनू उर्फ दिनेश सिकरवार से एक पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा राउण्ड, आरोपी भोला सिकरवार से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकल एनएक्सजी, आरोपी देवू उर्फ हर्ष शर्मा से एक्टिवा, आरोपी दीनू उर्फ दिनेश से एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल एवं घटना स्थल से आरोपी अनुराग भदौरिया की निशादेही पर 32 बोर पिस्टल के दो खाली खोखे, दो 315 बोर के खाली खोखे, दो 12 बोर के खोखे विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी अनुराग ने वर्ष 2018 में अपने ऊपर हुये हमले का बदला लेने के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर अजय उफ बन्टी को जान से मारने की नियत से गोली मारना बताया। जिस पर से पॉचों आरोपियों को थाना हजीरा पुलिस द्वारा अप.क्र. 482/2024 धारा 109,351(2),3(5) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों में भोला उर्फ हेमराज सिकरवार के खिलाफ ग्वालियर जिले के थाना पड़ाव, हजीरा, क्राइम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर में मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के 20 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी हेमू उर्फ हेमंत सिकरवार के खिलाफ ग्वालियर जिले के थाना हजीरा, क्राइम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स व जूआ एक्ट एवं आबकारी एक्ट के 27 प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा उक्त आरोपी के खिलाफ वर्ष 2013 में एनएसए की कार्यवाही भी की गई थी। आरोपी अनुराग सिह भदौरिया के खिलाफ थाना हजीरा में मारपीट एवं हत्या का प्रयास के 02 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
1. दीनू उर्फ दिनेश सिकरवार पुत्र राजवीर सिकरवार उम्र 23 साल निवासी मकान न. 156 लाईन न.1 हजीरा ग्वालियर
2. अनुराग सिह भदौरिया पुत्र राकेश सिह भदोरिया उम्र 25 साल निवासी मकान न. 147 लाईन न.1 बिरला नगर हजीरा ग्वालियर
3. हेमू उर्फ हेमंत सिकरवार पुत्र राजवीर सिकरवार उम्र 30 साल निवासी लाईन न.1 हजीरा ग्वालियर
4. भोला उर्फ हेमरासिकरवार पुत्र राजवीर सिकरवार उम्र 30 साल निवासी लाईन न.1 बिरला नगर हजीरा ग्वालियर
5. देवू उर्फ हर्ष शर्मा पुत्र लाला शर्मा उर्फ हेमू उम्र 19 साल निवासी गोसपुरा न. 1 थाना ग्वालियर
बरामद मशरूका:- 12 बोर की अधिया, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक 32 बोर पिस्टल, एवं उक्त हथियार के जिंदा व खाली राउण्ड एवं 02 मोटर साइकल व एक एक्टिवा।