🔴 तस्करों से कुल देशी मदिरा प्लेन के 500 क्वार्टर कुल मात्रा 90 लीटर कीमत करीबन 35000/ रूपये की जप्त की गई।
🔴 गोवा व्हिस्की की 12 बोतल प्लास्टिक की कीमत करीबन 6000/ रूपये, बोल्ट कंपनी की बीयर की कैन 500 एमएल कुल कैन 96 कीमत करीबन 14000/ रूपये की जप्त की।
🔴 अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक कार मारुति सुजुकी रजिस्ट्रेशन नं. एमपी07-सीबी-6753 को जप्त किया गया।

ग्वालियर 02.10.2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) द्वारा अधीनस्थ समस्त थानों को अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना हजीरा पुलिस को आज दिनांक 01.10.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोले के मंदिर तरफ से एक सफेद रंग की मारुति कार में अवैध शराब हजीरा थाना क्षेत्र में आ रही है, मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा उप निरी. अशोक सिंह तोमर के नेतृत्व में मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु पुलिस की टीम को उक्त कार की चेंकिग हेतु गया गया। पुलिस टीम को बिरलानगर पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिया की कार दिखी जिसने पुलिस को देखकर तेजी से भगाते हुए उक्त कार को हजीरा चौराहे के तरफ ले गया, पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछाकर तीन नंबर लाइन बिरलानगर हजीरा के पास कार को घेरकर रोक लिया। उक्त कार में चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र परिहार पुत्र गिरन्द सिंह परिहार उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेड़ा थाना बिजौली जिला ग्वालियर का होना बताया तथा चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक सिंह भदौरिया पुत्र स्व राजपाल सिंह भदौरिया उम्र 55 साल निवासी तानसेन नगर, आर.पी. कॉलोनी थाना पड़ाव जिला ग्वालियर का होना बताया।

पुलिस द्वारा कार की तलाशी तो कार की पिछली सीट पर दो काले रंग के बैग रखे हुये थे जिनको खोलकर देखा तो एक बैग मे देशी मदिरा प्लेन की 03 पेटिया रखी मिली जिनमें कुल 150 क्वार्टर थे तथा दूसरे बैग में देशी मदिरा प्लेन की 03 पेटिया रखी हुई थी जिसमें कुल 150 क्वार्टर मिले। पुलिस द्वारा कार की डिग्गी को खोलकर देखा तो डिग्गी में एक काले रंग के बड़े थैले में देशी मदिरा प्लेन के 200 क्वार्टर रखे मिले। इस प्रकार कुल देशी मदिरा प्लेन के 500 क्वार्टर कुल मात्रा 90 लीटर जिसकी कीमत करीबन 35000/ रूपये की मिली तथा एक गत्ते के कार्टून में गोवा ब्हिस्की की 12 बोतल प्लास्टिक की कीमत करीबन 6000/ रूपये है तथा चार गत्ते के कार्टून मे बोल्ट कंपनी की बीयर की कैन 500 एमएल वाली प्रत्येक कार्टून मे 24 कैन भरी हुई है, कुल कैन 96 जिनकी कीमत करीबन 14000/ रूपये है तथा एक कार मारूती सुजुकी कंपनी की रजिस्ट्रेशन नं. एमपी07-सीबी-6753 जिसका वाहन स्वामी अशोक सिंह भदौरिया पुत्र स्व राजपाल सिंह भदौरिया उम्र 55 साल निवासी तानसेन नगर, आर.पी. कॉलोनी थाना पड़ाव जिला ग्वालियर के नाम से पाया गया, उक्त मशरूका को थाना हजीरा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपीगणो का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अवैध शराब के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका :- कुल देशी मदिरा प्लेन के 500 क्वार्टर कुल मात्रा 90 लीटर कीमत करीबन 35000/ रूपये, तथा गोवा व्हिस्की की 12 बोतल प्लास्टिक की कीमत करीबन 6000/ रूपये, बोल्ट कंपनी की बीयर की कैन 500 एमएल कुल कैन 96 कीमत करीबन 14000/ रूपये है तथा एक कार मारुति सुजुकी रजिस्ट्रेशन नं. एमपी07-सीबी-6753 को जप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content