ग्वालियर। दिनांक 16.01.2026 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य)ग्वालियर श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हेतु लगाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना हजीरा पुलिस को दिनांक 15.01.2026 जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जे.सी. मील के खण्डहर में शंकर जी के मंदिर पर एक व्यक्ति अवैध अधिया लिए किसी घटना को अंजाम देने के लिए बैठा है

उक्त सूचना पर पुलिस टीम को जे.सी. मील के खण्डहर के पास सूचना की तस्दीक कर कायवाही हेतु भेजा गया। जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति पुल के नीचे बैठा दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वार घेराबन्दी कर पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मण सिंह उर्फ जीतू पुत्र बहादुर सिंह चौहान उम्र 33 वर्ष निवासी भौंहतीपुर थाना औरैया जिला औरैया (उ.प्र.) हाल लक्ष्मणगढ गेट के पास थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास पैंट में अपर के अंदर एक 12 बोर की अधिया खुरसी मिली व जेब की तलाशी ली तो पैंट की बांई तरफ की पीछे वाली जेब में दो जिन्दा राउण्ड व नगदी 250 रुपये मिले। आरोपी का जुर्म धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का होने से उसके कब्जे से एक अधिया 12 बोर एवं दो जिन्दा राउन्ड व नगदी 250 रुपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0 24/26 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये बदमाश से अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त हथियार :- एक अधिया 12 बोर एवं दो जिन्दा राउन्ड 12 बोर।





