🔴 स्कूली बच्चों व आमजनों ने व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर जताया नशा मुक्ति का संकल्प।
🔴 जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाकर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

ग्वालियरः 22.07.2025- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 22.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग सेंटर में जागरूकता अभियान के साथ ही थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई है।

“नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 22.07.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर बोर्ड लगाया गया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर किया गया और उनके द्वारा जनसुनवाई में आये हुए लोगों को नशे से दूरी है जरूरी बोर्ड पर हस्ताक्षर कर कर पुलिस के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों व थानों में व्हाइट बोर्ड लगवाए गये है जिस पर सभी नागरिक अपने हस्ताक्षर करें और संकल्प लें न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी नशे से मुक्त करने का संकल्प लें। ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने में सामाजिक संगठन, व्यावसायिक संगठन, स्कूल-कॉलेज व छात्रावास तथा अन्य संगठनों द्वारा भी इस प्रकार का अभियान चलाकर ग्वालियर पुलिस का नशा मुक्ति ग्वालियर व प्रदेश बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर उपस्थित श्री अंकुर मोदी, अति. महाधिवक्ता मप्र. हाईकोर्ट ग्वालियर, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर, सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान, डीएसपी मुख्यालय श्री रोबिन जैन, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भी नशा मुक्ति जागरूकता बोर्ड पर हस्ताक्षर कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा ग्वालियर में गूंज एफएम के माध्यम से आमजन से चर्चा की जाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव के उपाय और सहायता प्राप्त करने के साधनों की जानकारी दी गई तथा स्टॉफ को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गूंज एफएम रेडियो के माध्यम से दर्शकों से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और बताया कि, नशा न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि भी पहुंचाता है, इसलिये इससे हमेशा दूर रहें व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिये प्रेरित करें, साथ ही कहा कि, इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के पुलिस के प्रयासों में सहभागी बने।

थाना पुरानी छावनी में थाना प्रभारी निरी० संतोष यादव द्वारा थाना स्टाफ के साथ विघा निकेतन स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया, साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिये रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी पम्पलेटों का भी वितरण किया गया।

थाना कंपू में एमएलबी कॉलेज में नशा मुक्ति हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया एवं नशा जागरूकता पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई एवं छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त ग्वालियर जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई, एवं छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर नोट कराई। इस दौरान थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक श्री अमर सिंह सिकरवार उनि0 सुरेखा कुशवाह एवं थाना स्टॉफ उपस्थित रहें।

थाना इंदरगंज में आरती मेमोरियल स्कूल गेंडें वाली सड़क में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत जानकारी दी गई, नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं बच्चों एवं शिक्षक गणों से नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान उनि0 पायल शर्मा एवं थाना स्टॉफ उपस्थित रहे।

थाना गिरवाई में यूथ एसोसिएशन ग्वालियर के द्वारा टेरेसा स्कूल सिकन्दर कम्पू में कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उनि0 शैलजा सिंह एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया व नशे की लत से मुक्त होने के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उचित उपचार हेतु समझाइश दी गई।

थाना जनकगंज में शासकीय माध्यमिक बालक विद्यालय जनकगंज में उपस्थित बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं नशा मुक्त रहने हेतु जागरूक किया एवं शपथ दिलाई गई, नशा मुक्ति केंद्र के बारे में बताया गया, शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर बताए गए। इस दौरान आर0 अरुण लोधी, एवं थाना स्टाफ व कदम जन विकास संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

“नशे से दूरी है जरूरी“ जन जागरुकता अभियान के तहत ग्वालियर जिले के थाना हस्तिनापुर, थाना मुरार, थाना बिजौली, थाना डबरा सिटी टेकनपुर, थाना मोहना, थाना ऑतरी, थाना बेलगढ़ा में स्कूली बच्चों व शिक्षकों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं नशा मुक्त ग्वालियर जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई एवं क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान के तहत ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ एवं आमजनों तथा वाहन चालकों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता बैनर लेकर और शपथ पत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे और आज से व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर नशे के प्रति जागरूकता अभियान भी प्रारम्भ किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content