🔴 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा, एक चला हुआ राउण्ड तथा एक अपाचे मोटर सायकिल की जप्त।
ग्वालियर। दिनांक 22.08.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी आदिल खान निवासी जलाल खां की गोठ ग्वालियर ने थाना इंदरगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 21.08.2025 की रात्रि 12.30 बजे वह गेंडे वाली सड़क पर खड़ा होकर अपने दोस्त अरमान का इंतजार कर रहा था, तभी रिनिक और विकाश उर्फ विद्धी, उदित मोटर सायकिल से आये और पुरानी रंजिश को रखते हुये, तीनों लोग मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो विकाश उर्फ विक्की ने मेरी लात घूसों से मारपीट की और रितिक माहौर ने अपनी कमर के बगल से कट्टा निकालकर मेरे सिर में दाहिनी तरफ कट्टे का बट मारा जिससे मेरे सिर से खून निकलने लगा और उसने हवाई फायर किया, इतने में उदित माहौर ने भी मेरी लात घूसों से मारपीट की, उसी समय मेरा दोस्त अरमान खान व सनी खान वहाँ पर आ गये और बीच बचाव कराया तब तीनों जाते-जाते मुझसे कह रहे थे कि आज तो बच गया, थाने पर रिपोट की तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना इंदरगंज में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 158/25 धारा 296,115(2), 351(3),125,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना इंदरगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इंदरगंज श्री रोबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना आज दिनांक 22.08.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में वांछित दो आरोपीगण भैंस मंडी हाट कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल के पास खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को कॉर्मल कान्वेन्ट स्कूल के पास फालका बाजार में मुखबिर के बताये हुलिआ के दो लड़के अपाचे मोटर साइकिल के पास खड़े दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चोरों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्ध लड़को की तलाशी लेने पर एक लड़के की कमर में जींस के नीचे 315 बोर का एक देशी कट्टा खुरसा हुआ मिला, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें एक राउण्ड लगा हुआ मिला, जो कि चला हुआ कारतूस था। उक्त संदिग्ध लड़के से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रितिक माहौर पुत्र विनोद माहौर उम्र 22 साल निवासी मदनमोहन मंदिर के पास घासमंडी मुरार का होना बताया। रितिक माहौर से कट्टा के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त कट्टे से दिनांक 21.08.2025 को हवाई फायर करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी का यह कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त आरोपी रितिक माहौर से 315 बोर का देशी कट्टा मय खाली राउण्ड के विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दूसरे लड़के ने पूछताछ में अपना नाम विकाश उर्फ विक्री शर्मा पुत्र राकेश शर्मा उम्र 19 साल निवासी बरोली थाना मौ जिला भिण्ड हाल कुंवर पुरा थाना ठाठीपुर ग्वालियर का होना बताया एवं उक्त अपराध सदर में पूछताछ की गई तो विकाश उर्फ विक्की शर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी विकाश उर्फ विक्की शर्मा से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-07-जेडजे-2509 को जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना इंदरगंज के अप0क्र0 158/25 धारा 296,115(2),351(3),125,3(5) बीएनएस, इजाफा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनो आरोपियों से उनके तीसरे आरोपी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूकाः- घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा व एक खाली चला हुआ कारतूस, एक अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-07-जेडजे-2509 की जप्त।