🔴 उक्त लुटेरों से लूटी गई रकम में से 50 हजार रूपये नगद, टेवलेट मय काले रंग के पिट्ट बैग, घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा मय राउण्ड, लोहे का एक छोटा सब्बल व प्लेटिना मोटर सायकिल को विधिवत जप्त किया गया।

ग्वालियर दिनांक 10.11.2024।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी आकाश शर्मा पुत्र राजेष शर्मा निवासी ग्राम कुलोली थाना सबलगढ़ जिला मुरैना हाल बानमौर जिला मुरैना ने थाना तिघरा में रिपोर्ट लेख कराई कि वह भारत फायनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड में फील्ड असिस्टेंट हैं। वह लोन की किस्त कलेक्ट करने का काम करते हैं। दिनांक 06.11.2024 को वह जब दोपहर में लोन की किस्तों का रुपया कलेक्ट करके लौट रहे थे, जैसे ही सहारा सिटी से करीब 01 किलोमीटर आगे पहुंचे वहां एक पुलिया के पास 2 अज्ञात बाइक सवारों ने उनका पीछा किया। जिन्होंने चलती बाइक से मुझे रॉड मारी जो मेरेे हाथ पर लगी, जिसके कारण असंतुलित होकर मैं बाइक लेकर गिर गया और लुटेरों ने मेरे साथ मारपीट कर कट्टा अड़ाकर मेरा बैग छीन लिया। जिसमें लोन कलेक्शन के 86 हजार रुपए नगद और सैमसंग कंपनी का टेबलेट था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तिघरा में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अप.क्र. 114/24 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस व 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना तिघरा पुलिस की टीम को लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेष रैनवाल को निर्देषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार सीएसपी ग्वालियर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिघरा निरीक्षक षिवकुमार शर्मा के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त लूट के प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाष हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 09.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सौजना टंकी के पास पैसे के हिस्सा बाँट को लेकर आपस में मुँहवाद कर रहे है और इनके द्वारा ही लूटपाट की घटना की गई।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर दो व्यक्ति मौके से भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनके नाम व पता पूछे तो एक व्यक्ति ने अपना नाम छोटू कुशवाह निवासी ग्राम भगतपुरा बिठौली थाना तिघरा एवं दूसरे ने अपना नाम राजेन्द्र कुशवाह निवासी सदर के होना बताया। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से उक्त लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह काफी देर तक पुलिस को गुमराह करते रहे बाद गहनता से पूछताछ करने पर उन्होने फरियादी के साथ लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पूछताछ में उन्होने उक्त घटना की प्लानिंग राजेन्द्र कुशवाह का भाई राजेश कुशवाह द्वारा करना बताई एवं घटना में राजेश कुशवाह का शामिल होना बताया। उसके बाद दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर राजेश कुशवाह की तलाश उसके घर पर की जो उपस्थित मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश कुशवाह का होना बताया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने घटना की प्लानिंग करना तथा फरियादी के लोन की किस्त का पैसा कलेक्ट कर गाँव से वापस जाने का संकेत छोटू कुशवाह एवं राजेन्द्र कुशवाह को देना स्वीकार किया।

पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई और ग्राम भगत का पुरा में आरोपी राजेन्द्र कुशवाह की निषादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल प्लेटीना क्रमांक क्र0 एमपी-07-जेडके-1937 एवं लूटी गई रकम में से नगद 16,200 रुपये तथा एक 315 बोर का देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। पुलिस टीम आरोपी छोटू कुशवाह के घर पहुँचे और उसकी निशादेही पर नगद 19,500 रुपये जप्त किये बाद रवाना होकर आरोपी राजेश कुशवाह के घर पहुँचे जो आरोपी की निषादेही पर नगद 14,300 रुपये जप्त किये गये और आरोपी से घटना स्थल के पास भयपुरा रोड़ पहुँचे जहाँ आरोपी छोटू कुशवाह द्वारा रोड़ किनारे झाड़ियों से अपराध सदर में प्रयुक्त लोहे का एक छोटा सब्बल निकाल कर देने पर विधिवत जप्त किया गया। उसके बाद भयपुरा गाँव के अन्दर जाने वाले रास्ते पर आरोपी छोटू कुशवाह द्वारा रोड़ किनारे झाड़ियों से अपराध सदर में लूटा गया काले रंग पिट्ट बैग मय सैमसंग कम्पनी का टेवलेट निकाल कर देने पर विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य बारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरुका- 50 हजार रूपये नगद, एक सैमसंग कम्पनी का टेवलेट मय काले रंग के पिट्ट बैग, घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड, लोहे का एक छोटा सब्बल व प्लेटिना मोटरसायकिल क्र0 एमपी-07-जेडके-1937 को जप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content