🔴 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोड़िग वाहन महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्र. यूपी93-डीटी-7203 व 8300/- रुपये नगद तथा 04 मोबाइल को किया जप्त।
ग्वालियर। दिनांक 18.01.2026 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी संतोष सिंह जाटव निवासी ग्राम आरोली ने दिनांक 10.01.2026 को थाना हस्तिनापुर में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 07.01.2026 के रात्रि 09.30 बजे वह अपनी 02 भैंसों को गौंड़ा में बांधकर घर में सोने चला गया था। सुबह गौंड़ा में जाकर देखा तो वहां मेरी दोनों भैसे नहीं थी। कोई चोर मेरी दोनों भैसों को चोरी कर ले गया है। घटना दिनांक से वह अपनी भैंसों को जंगल व आसपास के सभी गांव में ढूड़ता रहा पर कोई पता नहीं चला। उक्त रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप.क्र. 02/26 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) को थाना हस्तिनापुर पुलिस टीम से उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव(रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरी. देवेन्द्र लोधी के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में चोरी गई भैंसों को बरामद कर चोर को पकड़ने हेतु लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया इसी दौरान थाना हस्तिनापुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त भैंसों की चोरी करने वाले चोर ग्राम तोर की पहाड़िया के पास देखे गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर चार संदिग्धों को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम समीर कुरैशी, मोहनलाल सेन, नीलेश दर्जी एवं राजू नामदेव बताये। पकड़े गये संदिग्धों से उक्त भैंसों की चोरी के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होने मिलकर भैंसे चोरी करना स्वीकार किया। भैंसों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उन्होने भैंसे चोरी करके अपनी लोड़िग वाहन में ले जाकर झांसी में बूचढ खाने में बेचना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लोड़िग वाहन महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्र. यूपी93-डीटी-7203 को विधिवत जप्त कर आरोपियों को थाना हस्तिनापुर के उक्त अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं तथा उनके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण :-
1. समीर पुत्र साफिया कुरैशी उम्र 24 साल नि. ओरछागेट कसाई मंडी थाना कोतवाली जिला झांसी
2. मोहनलाल सेन पुत्र भजनलाल उम्र 30 साल नि. नारायण बाग कालोनी थाना नबाबाबाद झांसी
3. नीलेश दर्जी पुत्र स्व. सुखलाल उम्र 21 साल नि. मेवाती मोहल्ला हथियापौर डीपी के पास ग्वालियर
4. राजू नामदेव पुत्र पन्नाताल उम्र 23 साल निवासी चार शहर का नाका थाना हजीरा जिला ग्वालियर
बरामद मशरूका :- घटना में प्रयुक्त महेन्द्रा बोलेरो पिकअप लोडिंग क्र. यूपी93-डीटी-7203 व 8300/- रुपये नगद तथा 04 मोबाइल।





