ग्वालियर। 20.04.2025। ग्वालियर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में आज दिनांक 20.04.2025 को जिले का पहला पिंक बूथ स्थापित किया गया है। सराफा बाजार में स्थापित किये गये पिंक बूथ का आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान एवं डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के सहयोग से सराफा बाजार में जिले का पहला महिला सहायता पिंक बूथ का उद्घाटन एडिशनल एसपी श्रीमती सुमन गुर्जर ने फीता काट कर व मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पिंक बूथ के शुभारंभ अवसर पर एडिशनल एसपी श्रीमती सुमन गुर्जर ने पिंक बूथ में पदस्थ महिला आरक्षक अंजू शर्मा, शशि सिंह का माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि महाराज बाड़ा, सराफा बाजार में महिलाओं का आना जाना काफी संख्या में होता है इसलिए उनकी सुरक्षा को देखते हुए पिंक बूथ को चालू किया गया है जिससे महिलाएं सहज रूप से अपनी समस्याएं महिला अधिकारियों को बता सकती हैं, जिससे उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण किया जा सकेगा। इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली उनि मोहिनी वर्मा ने बताया कि इस पिंक बूथ में महिलाओं की शिकायत प्राथमिकता से सुनी जाएगी और उनकी शिकायतें सुनने के लिए महिला आरक्षक सुबह से देर रात तक हमेशा उपस्थित रहेंगी। पिंक बूथ में एक सीयूजी नम्बर भी प्रदर्शित किया गया है जिस पर महिला या युवतियों द्वारा सहायता के लिये फोन लगाया जा सकता है।

keyboard_arrow_up
Skip to content