ग्वालियर। 11.11.2025
*घटना का संक्षिप्त विवरण :-* फरियादी शुभम मित्तल निवासी गेरू वाला बंगला हुरावली रोड ग्वालियर ने थाना मुरार में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 03.11.2025 को वह सुबह सोकर उठा तो देखा कि घर के बाहर खड़ी गाडी हुडंई वेन्यू के आगे का कांच टूटा हुआ था व गाड़ी छतिग्रस्त हो गई थी एवं मेरे पड़ोसी राकेश शर्मा, मुन्ना सिंह टोंगर, अरिवंद अग्रवाल एवं श्रीकृष्ण शुक्ला सभी की गाडियों के कांच टूटे हुए थे और गाडियां छतिग्रस्त हो गई थी। सभी गाड़ियां अपने-अपने घर के सामने खड़ी हुई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0-494/25 धारा 324(5),125,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) ग्वालियर श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) को थाना मुरार पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *सीएसपी मुरार श्री अतुल कुमार सोनी(रापुसे)* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल* के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे जनभागीदारी कैमरों की सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गये तो रात्रि में बिना नबर की एक स्विफ्ट डिजायर से तीन अज्ञात लड़के उतरकर पत्थर फेंककर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर गाडियों में तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात आरोपियों को चिन्हित किया गया तथा उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। पतारसी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दे रहे दो संदिग्धों की पहचान संजय जाटव निवासी हुरावली व भानू गुर्जर निवासी गायत्री विहार कॉलोनी के रूप में हुई।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2025 को दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी संजय जाटव ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी स्वयं की होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी संजय जाटव से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से घटना एवं उनके एक अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*सराहनीय भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल, उनि0 सतीश यादव, प्र.आर0 हरवीर माहौर, आर0 संजय गुर्जर, आर0 देवेन्द्र साहू, आर0 सतेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content