🔴 ग्वालियर जिले के समस्त अनुभाग में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के स्कूलों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
🔴 एक ही दिन में लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

ग्वालियर, 15 जनवरी 2026। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता हेतु ग्वालियर जिले में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। इसी तारतम्य में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर एवं *अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे)* के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.01.2026 को ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान *डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान* के द्वारा आज दिनांक 15.01.2026 को सिकंदर कंपू स्थित सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित छात्रों से कहा कि “आप सभी देश का भविष्य हैं। सड़क पर आपकी छोटी-सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है। हमेशा सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें, वाहन में बैठते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कभी न भूलें। मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए सड़क पार करना या वाहन चलाना अत्यंत खतरनाक है। यातायात नियमों का पालन कर आप न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज की भी रक्षा करेंगे।”

इसी प्रकार थाना प्रभारी *यातायात कम्पू के.पी तोमर, थाना प्रभारी यातायात झॉसीरोड़ धनंजय शर्मा* व *थाना प्रभारी यातायात गोला का मंदिर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी* के द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के मूल सिद्धांतों जैसे हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग का महत्व, सुरक्षित पैदल चलने के नियम एवं ज़ेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग, साइकिल एवं दोपहिया वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियाँ, विद्यालय आते-जाते समय यातायात संकेतों एवं नियमों का पालन, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन का उपयोग एवं लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रातंर्गत सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज दिनांक 15.01.2026 को *नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय हिना खान* एवं थाना झाँसी रोड़ से उनि0 आशीष शर्मा और थाना स्टाफ द्वारा शिखर कोचिंग क्लास के छात्रों को सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्रों को बताया गया कि हमेशा सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें, वाहन में बैठते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कभी न भूलें। मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए सड़क पार करना या वाहन चलाना अत्यंत खतरनाक है।

थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज दिनांक 15.01.2026 को *नगर पुलिस अधीक्षक महोदय लश्कर श्री चंद्रभान सिंह चडार* व *थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा* एवं उनके स्टाफ के द्वारा गोरखी स्कूल में सभी छात्रों एवं स्कूल स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार ग्वालियर जिले के समस्त अनुभाग में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के स्कूलों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई गई।

उक्त अभियान के अंतर्गत एक ही दिन में लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content