🔴 उक्त चोरों से चोरी के 21 पाईप कीमती 01 लाख रूपये व 02 लाख 20 हजार रूपये नगद कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 03 लाख 20 हजार रूपये का जप्त किया।
🔴 पकड़े गये दोनों चोरों में से एक उक्त कंपनी का ही सुपरवाइजर शामिल है।

ग्वालियर। 03.04.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.01.2025 को रीन वाटरटेक प्रा0लि0 कंपनी के जूनियर अकाउण्टेंट सामीउल हक मोल्ला ने थाना बेलगढा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उनकी कंपनी जल निगम भोपाल के अधीन घाटीगांव भितरवार पेयजल परियोजना, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन बिछाने का कार्य भितरवार में कर रही है। उनके द्वारा अगस्त माह में लखेश्वरी मंदिर के पास डीआई पाईप का स्टॉक किया गया है। उक्त स्टॉक यार्ड से उन्हें कुछ पाईप चोरी होने की सूचना प्राप्त होने पर उन्होने चेक किया तो करीब 100-150 नग डी आई पाइप 150 एम.एम डाया के चोरी होना पाये गये। उक्त सूचना पर से थाना बेलगढ़ा में अप०क्र0-10/25 धारा 303(2),316,3(5)बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर उक्त चोरी को ट्रेस कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री निरंजन शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलगढ़ा उनि0 अजय सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर सूचना के आधार पर अलवर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत कर ग्राम सामोला अलवर राजस्थान से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से उक्त चोरी की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त कंपनी के ही सुपरवाईजर निवासी बामौर के साथ मिलकर 05 ट्रक पाईप चोरी करना बताया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से चोरी के 21 पाईप कीमती 01 लाख रूपये के विधिवत जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये उक्त आरोपी की निशादेही पर दूसरे आरोपी सुपरवाईजर निवासी बामौर को भी हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से पाईप चोरी करने पर उसके हिस्से में मिले 02 लाख 20 हजार रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना बेलगढ़ा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों से चोरी के अन्य माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो ग्राम सामोला अलवर राजस्थान निवासी आरोपी ने बताया कि उक्त चोरी की घटना में उसका एक और साथी शामिल था, जिसे धार पुलिस ने एक अन्य पाईप चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, वर्तमान में वह अभी जेल में है, उसी ने चोरी के अन्य पाईप अपने अन्य साथी निवासी अलवर को बेचे हैं। थाना बेलगढ़ा पुलिस द्वारा चोरी के पाईप खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का अन्य माल बरामद किया जायेगा।

बरामद मशरूका:– चोरी के 21 पाईप कीमती 01 लाख रूपये व 02 लाख 20 हजार रूपये नगद कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 03 लाख 20 हजार रूपये।*

keyboard_arrow_up
Skip to content