🔴 पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी गई पल्सर मोटर साइकिल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कमांक एमपी07-जेडटी-0841 को किया जप्त।
🔴 पुलिस के दबाव को देखते हुए आरोपियों के परिजन तीनों लुटेरों को लेकर थाने आये थे।
🔴 आरोपियों का तीन दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुलिस द्वारा लूटी गई रकम 9400/- रूपये और मोबाइल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर दिनांक 14.04.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी आकाश गोयल निवासी रामपुरा भिण्ड ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि कुछ दिन बाद उसके भाई की शादी होना है इसलिये वह शादी के कार्ड बांटने के लिए ग्वालियर आया था। कार्ड बांटने के बाद वह रात को अपनी प्लसर बाइक से वापस घर जा रहा था। घर जाते समय वह बेहट मौ रोड़ पर बाथरूम के लिए रूक गया, तभी एक कार आई और उसमें से तीन व्यक्ति उतरे और उसकी मारपीट कर उसकी जेब से मोबाइल, 9400 रुपए नगद और उसकी पल्सर बाइक लूट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बेहट में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 21/25 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातयात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना बेहट पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेहट निरी0 अजय सिंह पंवार के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की कार को चिन्हित किया गया तथा उसके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो वह कार त्यागी नगर मुरार निवासी युवक की होना पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने त्यागी नगर मुरार में कार मालिक की घर पर तलाश की तो वह कार लेकर घर से फरार मिला, परिजनोें ने पूछताछ मंे बताया कि वह थाना पण्डोखर जिला दतिया एवं सिरोल ग्वालियर निवासी अपने दो साथियों के साथ गया है। पुलिस टीम ने उसके दोनों साथियों की घर पर तलाश की तो वह भी घर पर उपस्थित नही मिले। जिस पर से पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये तथा तीनों आरोपियों के छिपने के संभावित जगहों पर दबिश दी गई। पुलिस के दबाव को देखते हुए आरोपियों के परिजन तीनों लुटेरों को लेकर थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे लूट के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूटी गई पल्सर-125 मोटर साइकिल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कमांक एमपी07-जेडटी-0841 को विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का माननीय न्यायालय से तीन दिवस का दिनांक 17.04.2025 तक पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुलिस द्वारा लूटी गई रकम 9400/- रूपये और मोबाइल के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
बरामद मशरूकाः- लूटी गई प्लसर बाइक कीमती लगभग 01 लाख रूपये एवं एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कमांक एमपी07-जेडटी-0841।