🔴 फरार आरोापियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए।
🔴 वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये हॉट स्पॉट चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई जाए।
🔴 माइनर एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिये टारगेट।

ग्वालियरः 04.01.2025- आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा ग्वालियर शहर के समस्त थाना प्रभारियों की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों, चिन्हित अपराधों, माइनर एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, वाहन चोरी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में नव वर्ष की पहली बैठक ली गई। अपराध समीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा, एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) सहित समस्त सीएसपी एवं शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

अपराध समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई और अनावश्यक रूप से लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को लगातार मॉनीटरिंग कर निकाल करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें जांच हेतु दी जाती है उनकी जवाबदेही तय की जाए और निराकरण हेतु सीएसपी थानों में जाकर समीक्षा करें तथा निराकरण के लिये अभियान चलाकर प्रभावी प्रयास कराये जाए। 300 दिवस से अधिक समय की शिकायतों के निराकरण के लिये सीएसपी एवं अति. पुलिस अधीक्षक स्वयं समीक्षा करें और आवेदकों को बुलाकर उनकी शिकायतों का विधिसंगत निराकरण कराये। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माइनर एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिये टारगेट निर्धारित किये गये और कहा गया कि 15 जनवरी तक सभी थाना प्रभारी आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ-सट्टा, एनडीपीएस एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेें। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर द्वारा लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये, उन्होने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट चिन्हित किये जाए और विगत तीन वर्षों में वाहन चोरी के अपराध में पकड़े गये आरोपियों की तस्दीक की जाए। थाना प्रभारियों को चिन्हित अपराधों की लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये और नवीन वर्ष में थानों के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के साथ ही माल खान, थाने में जप्त वाहनों का व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए।

keyboard_arrow_up
Skip to content