🔴 पकड़े गये आरोपियों से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 04 जिंदा राउण्ड जप्त किये गये।
ग्वालियर। 23.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी बृजेश कुमार सोनी उर्फ पप्पन निवासी लोहामण्डी किलागेट ग्वालियर ने थाना हजीरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसकी निशा ज्वेलर्स के नाम से चार शहर का नाका हजीरा पर दुकान है। दिनांक 18.12.2024 की शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर जान की सलामती हेतु पांच लाख रुपये की धनराशि की मांग की गई हैं और कहा कि तुम्हें यदि अपनी जान की सलामती चाहते हो तो मुझे पांच लाख रुपये दे दो और उक्त धनराशि को शूटर के द्वारा दिनांक 19.12.2024 को शाम पांच बजे तक अदा करने की धमकी दी है न देने पर जान से मारने का कहा गया है। उक्त धमकी के बाद प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर उसी नंबर से दिनांक 19.12.2024 तथा 20.12.2024 को भी लगातार भय में डालकर जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की गई। फरियादी द्वारा दिये गये आवेदन की जांच उपरान्त थाना हजीरा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 537/24 धारा 308(4),296 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमगंल सिंह सेंगर द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 23.12.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में वांछित आरोपीगण मल्लगढ़ा स्थित तलवार वाले हनुमान जी मंदिर के पास अवैध हथियार लिये खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को मल्लगढ़ा स्थित तलवार वाले हनुमान जी मंदिर के सामने दो संदिग्ध खड़े दिखे जिन्होने पुलिस टीम का देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन सर्तक घेराबंदी कर खड़ी पुलिस टीम द्वारा भाग रहे दोनों बदमाशों को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उनमें से एक ने जलालपुर थाना पुरानी छावनी जिला ग्वालियर तथा दूसरे ने राजा की मण्डी, मद्दी का बाजार ग्वालियर का रहना बताया। पकड़े गये दोनों बदमाशों की तलाशी लेने पर पहले आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा एवं 02 जिंदा राउण्ड, एक मोबाइल मिला तथा दूसरे आरोपी के पेंट की जेब से 315 बोर के 02 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल बरामद किया। पकड़े गये अरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा फोन पर सुनार को 05 लाख रूपये की मांग किये जाने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात करना बताया।
जप्त मशरूका:- एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 04 जिंदा राउण्ड, दो मोबाइल।