🔴 ग्वालियर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान स्कूलों-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में आयोजित ‘‘साइबर अपराध एवं महिलाओं की सुरक्षा’’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
🔴 जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आमजन एवं स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट को साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पंपलेट वितरित किये गये।
🔴 जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरानी केस स्टडी(सच्ची कहानी) से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।
🔴 थाना ग्वालियर क्षेत्र में साइबर सुरक्षा अभियान के तहत किला गेट चौराहे से हजीरा चौराहे तक स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकाली गई।
ग्वालियर। 03.02.2025 पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन के अनुक्रम में आज अभियान के तीसरे दिन ग्वालियर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के प्रमुख स्कूलों में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर साइबर अपराध एवं महिलाओं की सुरक्षा पर क्विज तथा साइबर अपराध पर एक सच्ची कहानी को साझा किये जाने के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
आज ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के थाना क्षेत्र में स्थित स्कूलों व कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया और उन्हे बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें। इसके साथ ही सोशल मीडिया तथा मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी रखें। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को एपीके फाइल के माध्यम से मोबाइल डेटा चोरी होने जैसे साइबर अपराधों से भी अवगत कराया गया और समझाइस दी गई कि किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करना चाहिए और न ही अपनी निजी जानकारियां शेयर करनी चाहिए।
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरानी केस स्टडी से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि किस प्रकार साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर साइबर ठगी करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित स्टूडेंट, स्टाफ तथा आमजन को समझाइस दी गई कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधड़ी और सायबर अपराध होता है जिसका शिकार वही बनता है जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिये आप डिजीटल अरेस्ट जैसे अपराधों से सावधान रहे और अपने परिचितों को भी जागरूक करें एवं सोशल मीडिया पर महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा टिप्स दिए एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय विशेष सावधानी रखने हेतु आगाह किया गया। साथ ही अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल, लिंक, संदेश पर जांच करने के पश्चात ही विश्वास करने की समझाइश दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों तथा छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किये गये।
आज अभियान के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये और साइबर जागरूकता वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया। आज जिले के थाना क्षेत्र में स्थित प्रमुख स्कूलों में साइबर अपराध एवं महिलाओं की सुरक्षा पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों व कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं महिला संबंधी 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिये कॉपी दी गई। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज थाना ग्वालियर क्षेत्र में साइबर सुरक्षा अभियान के तहत किला गेट चौराहे से हजीरा चौराहे तक स्कूल के बच्चों के साथ रैली निकाली गई।
अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही:- इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.02.2025 से समापन दिवस 11.02.2025 तक जिला एवं थाना स्तर पर प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज, बाजार, सार्वजनिक स्थल आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनसंवाद के माध्यम से इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर, पम्पलेट वितरण, वीडियो क्लिपिंग, पॉडकास्ट, नुक्कड़ नाटक, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता, सायबर मेला के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।