ग्वालियर। 07.08.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.08.2025 को थाना सिरोल में एक दंपत्ति ने सूचना दी कि उनका मूकबधिर नाबालिक बालक जो बोल और सुन नही सकता है, वह दिनांक 06.08.2025 की शाम करीब 7 बजे अमरकंटक कॉलोनी हाईवे सिरोल के पास हनुमान मंदिर से कही चला गया हैं। जिसे आसपास व रिश्तेदारों में तलाश किया कोई पता नहीं चला है। फरियादी की सूचना थाना सिरोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मूकबधिर नाबालिक बालक की तलाश प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरी0 गोविंद बगौली के नेतृत्व में उक्त गुमशुदा बालक की सकुशल दस्तयाबी हेतु पुलिस की टीमों को लगाया गया। दौराने तलाशी पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त बालक किसी ट्रेन के जनरल कोच में बैठा हुआ है। जिस पर से पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ को उक्त मूकबधिर नाबालिग बालक के संबंध में जानकारी साझा कर उसकी तलाश रेलवे स्टेशन एवं आने जाने वाली ट्रेनों में की गई और झॉसी व आगरा जीआरपी एवं आरपीएफ को उक्त बालक के संबंध में सूचित किया गया।
उक्त नाबालिग बालक के पास मौजूद मोबाइल पर पुलिस टीम द्वारा लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी, परन्तु मोबाइल बंद होने के कारण उक्त बालक से कोई संपर्क नही हो पा रहा था, जैसे ही बालक द्वारा मोबाइल ऑन किया गया तो पुलिस टीम द्वारा मोबाइल पर विडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर ट्रेन में बैठे आसपास के लोगों से उक्त बालक के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि बालक आगरा से ग्वालियर आने वाली ट्रेन में बैठा हुआ है, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उक्त मूकबधिर नाबालिक बालक को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने मूकबधिर बालक के मिलने पर थाना सिरोल पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यबाद दिया