ग्वालियर। दिनांक 24.11.2024 – पुलिस मुख्यालय भोपाल से जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु दिनांक 25.11.2024 से 10.12.2024 तक विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा आयोजित करने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारियों की बैठक ली गई और उन्हे पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी जानकारी देकर निर्देशित किया गया। ऊर्जा डेस्क प्रभारियों की बैठक में महिला अपराध डीएसपी श्रीमती किरण अहिरवार एवं महिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहीं।
महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उन्हे ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा जागरूकता अभियान के दौरान दिनांक 25.11.2024 से जिले के स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। बैठक में एसपी ग्वालियर ने ऊर्जा डेस्क प्रभारियों से कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख कानूनों तथा हेल्पलाइन के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देकर जागरूक करें और जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं से संवाद करें। अभियान के दौरान लैंगिक समानता, गुड टच-बेड टच तथा उनके सम्मान एवं सुरक्षा तथा महिला संबंधी कानून आदि से अवगत करायें साथ ही अभियान के दौरान लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु अधिक से अधिक जागरूक करें। बैठक में एसपी ग्वालियर ने महिला सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों में उनके द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई और महिला पुलिस अधिकारियों को ऐसे हॉट स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिये जहां पर असामाजिक तत्व एकत्रित होकर महिला तथा छात्राओं से छेड़छाड़ या कमेंट करते हैं और ऐसे स्थानों पर महिला पुलिस टीम द्वारा लगातार पैट्रोलिंग करते रहना चाहिए।
उक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस जागरूकता अभियान को ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा विशेष जागरूकता अभियान नाम से संचालित करने के निर्देश दिये गये है। इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है उनका दायित्व होगा कि वह समस्त संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाये।