🔴 उक्त वारंटी के खिलाफ माननीय न्यायालय से कुल 02 स्थाई वारंट जारी हैं।
🔴 थाना उटीला तथा अन्य थानों में वारंटी के खिलाफ पूर्व से कुल 38 अपराध पंजीबद्ध हैं।
ग्वालियर दिनांक 06.08.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के फरार स्थाई वारंटियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उटीला उनि0 शिवम राजावत के द्वारा थाना बल की टीम को प्रकरण क्र0-180/16 व 203/18 में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने हेतु लगाया गया। आज दिनांक 06.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम अर्रोली से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम भरत सिंह उर्फ चूॅचू पिता रामस्वरूप जाट निवासी ग्राम अर्रोली गुफा वाले मंदिर के पास उटीला रोड मुरार जिला ग्वालियर बताया। जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी वर्ष 2016 से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय ने 02 स्थाई वांरट जारी किये थे। थाना उटीला तथा अन्य थानों में वारंटी के खिलाफ पूर्व से कुल 38 अपराध पंजीबद्ध हैं।