🔴 उक्त बदमाश के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट, जातिसूचक प्रताड़ना, अवैध शराब व अवैध आर्म्स रखकर रास्ता रोककर पैसे माँगने के कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है।
🔴 उक्त बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर बुजुर्गों से बोला कि बचा लो अब गलती नहीं होगी।
ग्वालियर। 26.11.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र मंे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि0 राजकुमार राजावत के द्वारा थाना बल की टीम को आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बिलारा का रहने वाला बदमाश गाँव के बाहर नहर की ओर घूम रहा है और उसके पास कट्टा देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो पुलिस को देख आरोपी बदमाश पहाड़ी में चढ़ गया। जिस पर से पुलिस ने सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी की तलाशी लेने पर उसके क़ब्ज़े से एक देशी कट्टा मय ज़िंदा कारतूस के बरामद हुआ। जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना हस्तिनापुर में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपी का थाने में आपराधिक रिकॉर्ड देखा गया तो इसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट डकैती, मारपीट, जातिसूचक प्रताड़ना और अवैध शराब बेचने व अवैध आर्म्स रखकर रास्ता रोककर पैसे माँगने के कुल 17 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये।
थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत के द्वारा निरंतर गुंडा बदमाशों पर कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में ज़िले में 110 शस्त्र लाइसेंस निरस्त हुए थे, जिसमें से थाना हस्तिनापुर से सर्वाधिक लाइसेंस निरस्त करवाये गये। जिनके भी खिलाफ अपराध पंजीबद्ध थे, उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाकर यह संदेश दिया गया कि जो भी अपराध करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।
थाना हस्तिनापुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पारिवारिक व ज़मीनी विवादों को भी समझौते वाले हनुमान मंदिर में सुलझाया जाता है ताकि लोगों को ज्यादा परेशान न होना पड़े।
जप्त हथियारः एक देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड।