जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में आईजी, डीआईजी एवं एसपी ग्वालियर हुए शामिल

ग्वालियर। 21.06.2024 – ग्वालियर जिले में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आज विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आज योग दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक मुख्य आयोजन भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के मैदान पर हुआ। जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे), पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों के विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, शिक्षकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल हुए।

पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए तथा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु, आज दिनांक 21.06.2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ग्वलियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर पुलिस लाइन ग्वालियर में प्रातः 06 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया। योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा योगासन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि का अनुशासित अभ्यास कराया गया। इस दौरान योग विषय विशेषज्ञ द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में बताया एवं योग सिखाते हुए, योग करना जीवन एवं शरीर के लिए कितना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है इसके संबंध में अवगत कराया गया। योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा, सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल, डीएसपी रेडियो श्री राजकुमार कुशवाह, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार के साथ सहयोगी टीम ने अभ्यास किया जिसमें शहर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिजन व बच्चे उपस्थित हुए। योगा कार्यक्रम के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर में पौधारोपण भी किया गया। ग्वालियर जिले के अन्य थानों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content