ग्वालियर। 31.05.2024 । दिनांक 28.05.2024 को सूचनाकर्ता भूरा सविता द्वारा थाना गिरवाई पर सूचना दी थी कि उसका पुत्र मोंटू सविता उम्र 21 वर्ष ऑटो चलाता हैं जो दिनांक 27.05.2024 से घर नहीं आया हैं। उसकी ऑटो क्रमांक एमपी07-जेडई-9242 कल्याणी तिराहे के पास रोड किनारे खंती में खडी मिली हैं। सूचना पर से थाना गिरवाई में गुमइंसान क्रमांक 26/24 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। सूचना पर थाना गिरवाई पुलिस द्वारा कल्याणी तिराहे के पास मिली गुमशुदा के ऑटो की जांच की गई तो उस पर खून के निशान मिले जिससे ऑटो चालक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका हुई। उक्त घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को पुलिस की टीमें बनाकर गुमशुदा की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री चन्द्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक प्रीती भार्गव के नेतृत्व में पुलिस की पृथक-पृथक टीमें तैयार कर गुमशुदा की पतारसी हेतु लगाया गया। गुमशुदा की पतारसी के दौरान दिनांक 30.05.2024 को गुमशुदा मोंटू सविता का शव नयागांव से बनवार की ओर जाने वाली रोड पर जंगली क्षेत्र में पडी मिली हैं, शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा गुमशुदा ऑटो चालक के रूप में की गई हैं। प्रकरण में गुमशुदा की कॉल डिटेल एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो संदेहियों अमन कुशवाह एवं ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ ओमी को पकड़कर उक्त हत्या के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी कुशवाह पूर्व में किसी ब्रेकरी ऑनर की ऑटो चलाता था, जिसे बाद में ऑनर द्वारा नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी को शंका थी कि उसे नौकरी से निकलवाने में मृतक का हाथ रहा है। नौकरी से निकलवाने की रंजिश के कारण उसके द्वारा अपने साथी अमन कुशवाह के साथ मृतक को अपने साथ ले जाकर बीरपुर बांध की पार पर शराब पार्टी की और उसके बाद नशे की हालत में उसी की ऑटो से ले जाकर चाकू से पीठ एवं गले में बार कर हत्या कर दी थी और दोनों आरोपियों ने मृतक को उसी की ऑटो से सूनसान जगह जंगल के रास्ते पर ले जाकर थाना परिहार क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया और पुलिस को भ्रमित करने के लिये मृतक की ऑटो बनवार-चीनोर व छीमक होते हुए कल्याणी तिराहे के पास रोड किनारे छोड़कर भाग गये थे। पुलिस को उन पर शंका न हो इसलिए उक्त दोनों आरोपी उक्त हत्या की घटना घटित करने के बाद मृतक के परिजनों के साथ उसकी तलाश भी कराते रहे हैं। थाना गिरवाई पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ सचिन उर्फ ओमी पुत्र हरीराम निवासी पटिया वाला मौहल्ला थाना गिरवाई।
2. अमन कुशवाह पुत्र डोगर सिंह कुशवाह निवासी महेशपुरा सिकन्दर कंपू थाना गिरवाई।

keyboard_arrow_up
Skip to content