पकड़े गये शातिर चोरों की निशादेही पर पुलिस ने सोना चांदी के जेवरात कीमती करीवन 02 लाख रुपये व एक एलसीडी की जप्त।
 पकड़े गये आरोपियों में से कल्याण उर्फ राजू कुशवाह पर 17 से अधिक चोरी व लूट के अपराध पंजीबद्ध हैं तथा आरोपी भिण्ड जिले के थाना असवार का हिस्ट्रीशीटर हैं।
 आरोपी रामस्वरुप उर्फ गधा कुशवाह पर 13 से अधिक चोरी व लूट के अपराध पंजीबद्ध हैं और यह भिण्ड जिले के आलमपुर का हिस्ट्रीशीटर हैं।
 पकड़ गया आरोपी गोलू तिवारी जिला शिवपुरी के देहात थाने से ट्रेक्टर ट्राली चोरी के अपराध मे फरार चल रहा है।

ग्वालियर। 09.06.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.06.2024 को सुबह थाना प्रभारी चीनौर उनि राजीव विरथरे को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि थाना चीनौर के अप. क्रमांक 56/24 धारा 457,380 ताहि एवं अप. क्रमांक 61/24 धारा 457,380 ताहि में घटना दिनांक से फरार चल रहे शातिर चोरों को ग्राम भौरी की पुलिया के पास देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा को थाना चीनौर पुलिस की टीमें बनाकर मुखविर सूचना की तस्दीक कर उक्त फरारी आरोपीगणों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशांे के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाईच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनौर उनि राजीव विरथरे के नेतृत्व में पुलिस की टीमे मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भौरी की पुलिया के पास आम रोड पर पहुंचे। भौरी की पुलिया के मुखविर के बताए हुलिया के चार संदिग्ध व्यक्ति खडे़ दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने लगे, संदेह होने से पुलिस टीमों द्वारा भाग रहे चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये संदिग्धों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम 1. कल्याण उर्फ राजू कुशवाह पुत्र गरीवा कुशवाह 26 साल नि ग्राम असवार थाना असवार जिला भिण्ड (म.प्र) 2. गोलू तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी उम्र 25 साल नि ग्राम बराह थाना असवार जिला भिण्ड 3. वेताल सिंह कुशवाह पुत्र राम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल नि ग्राम बराह थाना असवार जिला भिण्ड (म.प्र) 4. रामस्वरुप उर्फ गधा कुशवाह पुत्र हल्के कुशवाह उम्र 59 साल नि ग्राम रुरई थाना आलमपुर जिला भिण्ड (म.प्र) का होना बताया।

पकड़े गये संदिग्धों से थाना चीनौर के अपराधों के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27/28.05.2024 की दरमियानी रात्रि में ग्राम पैरा मंे घर की दीवार फोड़कर व दिनांक 02/03.06.2024 की दरमियानी रात्रि मे घर का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की गई थी, जिसमे से एक चोरी का माल हमने ग्राम घरसोंदी के मरघट के पास जमीन मे छुपा रखा है। पुलिस द्वारा पकड़े गये चारों शातिर चोरों की निशानदेही पर चोरी गए सोना चांदी के जेवरात कीमती करीवन 02 लाख रुपये व एक एलसीडी बरामद की गई। पुलिस द्वारा पकड़े गये चोरों आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं व चोरी के माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि पकड़ा गया आरोपी गोलू तिवारी थाना शिवपुरी देहात अप. क्रमांक 131 /24 धारा 379 ट्रैक्टर ट्राली चोरी के आरोप में फरार चल रहा है।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. कल्याण उर्फ राजू कुशवाह पुत्र गरीवा कुशवाह 26 साल नि ग्राम असवार थाना असवार जिला भिण्ड (म.प्र) के विरुध्द जिला भिण्ड, दतिया व ग्वालियर में चोरी व लूट के 17 से अधिक अपराध पंजीवद्ध है तथा आरोपी थाना असवार जिला भिण्ड का हिस्ट्रीशीटर है।
2. गोलू तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी उम्र 25 साल नि ग्राम बराह थाना असवार जिला भिण्ड उक्त आरोपी जिला शिवपुरी के देहात थाने से ट्रेक्टर ट्राली चोरी के अपराध मे फरार चल रहा है।
3. वेताल सिंह कुशवाह पुत्र राम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल नि ग्राम बराह थाना असवार जिला भिण्ड (म.प्र)।
4. रामस्वरुप उर्फ गधा कुशवाह पुत्र हल्के कुशवाह उम्र 59 साल नि ग्राम रुरई थाना आलमपुर जिला भिण्ड (म.प्र) विरुध्द जिला भिण्ड, दतिया व ग्वालियर में चोरी व लूट के 13 से अधिक अपराध पंजीवद्ध है तथा आरोपी थाना आलमपुर जिला भिण्ड का हिस्ट्रीशीटर है

जप्त मशरूका:– सोना चांदी के जेवरात कीमती करीवन 02 लाख रुपये व एक एलसीडी।

keyboard_arrow_up
Skip to content