🔴 भारत सरकार संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR- PORTAL माध्यम से ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल ने माह अगस्त मे प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 301 गुम मोबइलों को ट्रैस कर खोजे गये।

ग्वालियर-28.09.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर(भापुसे) को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हो रहे है। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) को उक्त मोबाइ‌लों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशांे के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक श्री अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि० श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए CEIR- PORTAL के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 301 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह अगस्त 2024 में लगभग 60 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 301 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओप्पो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं ग्वालियर चम्बल अंचल सहित दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें आम नागरिक, गृहणी, विद्यार्थी, सब्जी बेचने वाला, व्यापारी, ड्रायवर, मजदूर, शिक्षक आदि मोबाइल धारक थे। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

आमजन से अपीलः- यदि किसी व्यक्ति को लावारिस हालत में मोबाइल फोन मिलता है तो उसका उपयोग न कर उसे सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर की सायबर सेल में जमा करायें, लावारिस हालत में मिले मोबाइल फोन का किसी भी व्यक्ति द्वारा उपयोग करना कानूनन गलत है इसलिये ऐसे मोबाइल फोनों को तत्काल सायबर सेल में जमा करायें। मोबाइल फोन जमा कराकर इमानदारी का परिचय देने वाले व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

आमजन के लिये सूचनाः- भारत सरकार दूरसंचार विभाग के CEIR- PORTAL की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को ब्लाक कर सकेगा औैर पोर्टल में मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त पुलिस द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकेगा। इस पोर्टल का उपयोग करने से आपके मोबाइल फोन का कोई गलत इस्तेमाल भी नही कर सकेगा। इसके माध्यम से ग्वालियर पुलिस ने विगत छः माह में 1200 से अधिक गुम मोबाइलों को खोज कर आवेदकों को वापस दिलाएं हैं।

सीईआईआर पोर्टल:- सीईआईआर(सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाईन कर सकते है। सीईआईआर की मदद से मोबाइल को ब्लॉक करने के बाइ कोई उसका गलत उपयोग नही कर पाएगा और यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का सिम कार्ड बदलकर दूसरी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करेगा तो उसकी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी तथा पुलिस मोबाइल को आसानी से खोज लेगी। जिसका मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं और फिर सीईआईआर पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करे जिससे गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल का कोई नई सिम डालकर उपयोग करेगा तो पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिल जाएगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content