ग्वालियर।07.10.2024। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिलों में ’मैं हूँ अभिमन्यु’ अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 03.10.2024 से शुरू हुआ यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा और इसी के अनुक्रम में ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर,भापुसे के निर्देश पर तथा नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदर्शन में ’मैं हूँ अभिमन्यु’ अभियान चलाया जा रहा है। ग्वालियर पुलिस द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर कई कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं और बच्चों को इस अभियान की जानकारी दी जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं को नशा न करने, दहेज प्रथा का विरोध करने, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने, समाज में लिंग भेद के प्रति जागरूकता लाने, रूढ़िवादिता को मिटाने जैसी सामाजिक बुराइयों के बारे में बताया जा रहा है।

ग्वालियर के गरबा महोत्सव में आई कपिल शर्मा शो फ़ेम चिंकी मिंकी ने एसडीओपी बेहट संतोष पटेल के साथ मिलकर ग्वालियर वालों को महिलाओं की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई।
मैं शपथ लेता हूँ कि समाज में नारी का मान सम्मान को बनाकर रखूँगा। महिलाओं पर हो रहे अपराध व अपराधियों के ख़िलाफ़ अपना सर्वस्व न्यौछवार करते हुए अभिमन्यु की तरह लड़ूँगा। बहन बेटी के सम्मान पर आँच नहीं आने दूँगा
चिंकी मिंकी ने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा पहली ज़रूरत है ताकि समाज में नारी शक्ति बिना किसी बाधा के अपने हुनर का परचम लहरा सकें।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों परिपालन में ग्वालियर में ‘‘मैं हूँ अभिमन्यु’’ अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक दीप्ती तोमर के मार्गदर्शन में गरबा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को महिला संबधी अपराध, साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया और समाज में फैली हुई बुराइयों से दूर रहने की समझाइए दी गई। ‘‘मैं हूँ अभिमन्यु’’ के शुभंकर के कटआउट को लगाकर उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया और अभियान से संबंधित पोस्टर भी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये गये जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक शैलजा सिंह, म.प्र0आर0 सीता, बृजलता जाट, म.आर. प्रिया तोमर, दिव्या शर्मा, शोभा चौहान, आर. चालक प्रेमशंकर सहित आमजन उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content