🔴 मृतक इरफान आपराधिक प्रवृत्ति का होकर नशे में करता था पिता की मारपीट।
🔴 मृतक इरफान मोबाइल फोन से महिलाओं से करता था अश्लील बातें।
🔴 मृतक इरफान, थाना पुरानी छावनी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट व चोरी के कई अपराध दर्ज हैं।
🔴 पिता ने हसन खान ने अपने बिगडैल बेटे से पीछा छुड़ाने के लिये 50 हजार रूपये में शूटर अर्जुन खान एवं भीम परिहार को दी सुपारी।
🔴 हसन खान से अर्जुन खान को थी बहुत हमदर्दी उसी हमदर्दी में हसन खान से अर्जुन खान ने ली इरफान को मारने की सुपारी।
🔴 अर्जुन खान ने अपने दोस्त भीम परिहार के साथ दिया घटना को अंजाम।
🔴 हसन खान और बड़ा बकील शंकरपुर वाले से घटना के कुछ दिन पूर्व हुआ था विवाद, उसी विवाद पर से हसन खान ने शक की सुई बड़ा बकील की ओर घुमाने की कोशिश की।
ग्वालियर 25.10.2024 ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 22.10.2024 को थाना पुरानी छावनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खांदी वाले पांच सैयद के सामने ग्राम अकबरपुर पहाडिया पर एक लड़के की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। लाश की तस्दीक करने पर ग्राम अकबरपुर पहाडिया निवासी मृतक के पिता हसन खान द्वारा अपना लड़का इरफान होना बताया। उन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिनांक 21.10.2024 को मेरे पडौस में पप्पू अब्बास के घर पर शादी थी और रात करीबन 11.30 बजे जब वह शादी से घर वापस आया तो मेरा लड़का इरफान घर पर नहीं मिला था तो मैने सोचा कि मेरा लड़का आवारा है, कहीं नशा करने चला गया होगा। सुबह लोगांे से पता चला कि खांदी वाले पांच सैयद के सामने पहाड़ी पर एक लडके की लाश पडी है और जब मैने वहां पर जाकर देखा तो वह लाश मेरे लडके इरफान खान उम्र 29 साल की थी। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक के पिता फरियादी हसन खान की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 411/24 धारा 103,238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,(भापुसे) ने अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीमें बनाकर उक्त हत्या की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक महावीर सिंह एवं राजीव सोलंकी की टीमों एवं थाना पुरानी छावनी के उप निरीक्षक प्रदीप तोमर की पुलिस टीम को उक्त हत्या की घटना में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच की और कई संदेहियों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान अर्जुन खान पर पुलिस को संदेह हुआ, जिससे गहनता से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा अपने साथी भीम परिहार के साथ मृतक इरफान की गोली मारकर हत्या किया जाना स्वीकार किया। उक्त बात की पुष्टि पूछताछ में हसन खान और उसके पश्चात भीम परिहार द्वारा भी स्वीकार किया गया। साथ ही भीम परिहार एवं अर्जुन खान द्वारा बताया गया कि हसन खान ने अपने लड़के इरफान खान की बदमाशियों एवं स्वयं को साथ गाली गलौच, मारपीट व घर के सामान एवं रूपयों को चुराकर गांजा स्मैक एवं शराब का नशा करके परेशान करने के कारण 50 हजार रूपये में उसकों मारने की बात तय हुई थी। आपराधिक जगत में जिसे सुपारी का नाम दिया जाता है अर्थात 50 हजार रूपये में हसन खान ने अपने लड़के इरफान की मारने की सुपारी अर्जुन खान एवं भीम परिहार को दी थी तथा एडवांस में 20 हजार रूपये भी दे दिये थे।
पिता हसन खान ने ही अपने बेटे इरफान को मारने की रची थी साजिश जिसमें उसने अपने बेटे इरफान को यह कहकर अर्जुन खान के साथ भेजा था कि तू अर्जुन के साथ चला जा और अपने पैर में गोली पड़वाकर बड़ा बकील पर केस लगवा दे जिससे अपने को उसे उधारी के 50 हजार रूपये नही देना पड़ेगे और साथ ही राजीनामा करने के एबज में अच्छी खासी रकम ले लेंगे। उधर हसन खान के अर्जुन एवं भीम से कहा कि इरफान को ले जाकर खत्म कर दो और इस घटना का खुलासा हसन खान के मोबाइल से हुआ। उक्त पकड़े गये तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त कट्टा, चले हुए राउण्ड के खोखे तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन एवं अन्य साक्ष्य के संबंध में पूछताछ कर जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
1. मृतक का पिता- हसन उर्फ हासिन खान पुत्र स्व. हमीद खान उम्र 49 साल निवासी ग्राम अकबरपुर पहाडिया थाना पुरानी छावनी जिला ग्वालियर।
2. अर्जुन उर्फ शराफत खान पुत्र बाबू खान उम्र 39 साल निवासी अकबरपुर पहाड़िया मस्जिद के पास, थाना पुरानी छावनी जिला ग्वालियर।
3. भीम सिंह परिहार पुत्र मुंशी सिंह उम्र 30 साल निवासी हेम सिंह की परेड, मामा का बाजार थाना माधौगंज, जिला ग्वालियर।