🔴 पकड़े गये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 315 बोर की 03 बन्दूक (लाइसेंसी रायफल), एक देसी पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड तथा एक 315 बोर का कट्टा मय 06 जिन्दा राउण्ड के जप्त किया गया।
ग्वालियर। 15.11.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 15.11.24 को फरियादी आशाराम साहू पुत्र छोटन साहू निवासी लक्ष्मणपुरा चीनोर रोड की रिपोर्ट पर पांच आरोपियों के खिलाफ फरियादी के पुत्र भरत साहू पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने की नियत से फरियादी के घर पर फायरिंग की गई, जिसमे फरियादी के पुत्र भरत साहू के बायंे हाथ में गोली लगी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा शहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाक 775/24 धारा 109,191(2),191(3), 190 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दिनांक 15.11.2024 की रात में एसडीओपी डबरा एवं थाना प्रभारी डबरा सिटी मय बल के तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल मुनीम को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस की टीमें बनाकर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये और पुलिस की कुछ टीमों को बदमाशों की धरपकड़ हेतु उनके पीछे लगाया गया तथा घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त जानलेवा फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को थाना डबरा सिटी पुलिस की टीमें बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशंवत गोयल के नेतृत्व में थाना बल की टीमों को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये और आरोपियों के भागने का रूट मैप तैयार किया गया। पुलिस को तकनीकी सहायता और मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश घटना के बाद ग्वालियर की तरफ भागे हैं। सूचना पर डबरा सिटी पुलिस द्वारा देर रात आरोपियों का पीछा गया गया लेकिन ग्वालियर से बदमाश मुरैना की तरफ भाग निकले, जिस पर डबरा सिटी पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई और डबरा सिटी पुलिस द्वारा बदमाशों के हुलिये के संबंध में मुरैना सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया गया। डबरा सिटी पुलिस द्वारा मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला व उनकी टीम के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुरैना टोल के पास आरोपियों को घेराबंदी कर कार सहित धरदबोचा। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस द्वारा नाम व पता पूछने पर उनके द्वारा 1. रामगढ़ पुल जवाहर कालोनी डबरा 2. ग्राम स्यावरी थाना लांच जिला दतिया 3. गजापुर 4.चैतूपाडा 5. लक्ष्मी कालोनी डबरा का रहने वाला बताया।
पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त कार तथा 315 बोर की 03 बन्दूक (लाइसेंसी रायफल), एक देसी पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड तथा एक 315 बोर का कट्टा मय 06 जिन्दा राउण्ड के जप्त किया गया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा पकड़े गये पांचों आरोपियों को अपराध क्रमांक 775/24 धारा 109,191(2),191(3), 190 बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद उन लोगों की प्लानिंग ग्वालियर से बाहर भागने की थी। वह लोग ग्वालियर पहुंच गये थे लेकिन ग्वालियर में पुलिस द्वारा उन लोगों का पीछा किया गया तो वह लोग शॉर्टकट रास्तों से मुरैना पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा मुरैना टोल के पास घेराबंदी कर उन्हे पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपियों ने पैसे के लेनदेन पर मुनीम के घर पर फायरिंग करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से अवैध हथियारों तथा लाइसंेसी रायफल के संबंध में पूछताछ की जा रही है और पुलिस द्वारा लाइसेंसी हथियार निरस्ती की भी कार्यवही की जाएगी।
बरामद मशरूका:- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 315 बोर की 03 बन्दूक (लाइसेंसी रायफल), एक देसी पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड तथा एक 315 बोर का कट्टा मय 06 जिन्दा राउण्ड के जप्त किया गया।