🔴 पकड़े गये शातिर चोर से भितरवार तथा डबरा क्षेत्र की 03-03 चोरी की बारदात का हुआ खुलासा।
🔴 पकड़ा गया आरोपी पूर्व में पूना (महाराष्ट्र) की जेल में भी निरुद्ध रह चुका है।
ग्वालियर। 24.11.2024 – दिनांक 27.06.2024 को फरियादी बृजेन्द्र पचौरी पुत्र प्रहलाद पचौरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम मछरिया ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 26/27.06.2024 की दरमियानी रात वार्ड क्र 06 भितरवार में दुकान का ताला तोड़कर 10,000/- रुपये नगद, राजश्री के 03 कट्टे तथा 20 पैकेट सिगरेट के कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भितरवार में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त चोरी की घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी भितरवार को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरांे को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा व एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदशन में थाना भितरवार पुलिस की एक टीम को उक्त घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी का शीघ्र पता कर गिरफ्तार करने हेतु मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में यह कि थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक श्री अतुल सिह सोलंकी द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। थाना भितरवार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्र 06 भितरवार में हुई तीन दुकानों में चोरी करने वाला व्यक्ति बामोडी तिराहे पर देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी भितरवार द्वारा उनि चन्द्रशेखर कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। मुखबिर के बताये स्थान पर एक व्यक्तिखड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल व्दारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पुलिस बल व्दारा पकड़े गये व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर उसने दिनांक 26/27.06.24 की दरमियानी रात में वार्ड क्र 06 भितरवार में दुकानों में चोरी करना बताया तथा आरोपी द्वारा स्वीकार किया कि दिनांक 19/20.08.24 की दरमियानी रात बार्ड क 03 गोलेश्वर मंदिर के पास दुकानों में से 12000 रुपये नकद एवं जनरल स्टोर का सामान कीमती करीबन 5000 रुपये का चोरी किया था। पकड़े गये आरोपी ने डबरा में भी 03 चोरियां करना स्वीकार किया है एवं उसने बताया कि वह पूना महाराष्ट्र की जेल में भी निरुद्ध रह चुका है। उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी गये रुपये में में 1500 रुपये बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।