🔴 पकड़े गये लुटेरे से पुलिस द्वारा कुल 10.79 ग्राम सोने के जेवरात तथा कुल 715.51 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद कर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के किया जप्त।
🔴 उक्त लूट की घटना में कुल 05 बदमाशों में से लूट करने वाले दो लुटेरों व लूट की योजना में शामिल दो बदमाशों को आंतरी पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
🔴 पूर्व में पकड़े गये आरोपियों से लूटे गये माल में से 600 ग्राम चांदी के तथा 05 ग्राम सोने के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल जप्त की गई थी।

ग्वालियर। 29.11.2024
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी पंकज सोनी पुत्र जगदीश सोनी उम्र 42 साल निवासी बजरंग नगर, नाका चंद्रबदनी, झांसीरोड ग्वालियर के साथ शनिवार दिनांक 09.11.2024 को दोपहर के समय आंतरी एवं जौरासी रास्ते पर शर्मा फार्म हाउस के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टा अड़ाकर सोने-चांदी के जेवर से भरा मेरा बैग छीन लिया था, फरियादी सुनार की रिपोर्ट पर से थाना आंतरी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अप0क्र0 191/24 धारा 309(4) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट इजाफ धारा 61(2) बीएनएस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा लूट के घटना में फरार शेष आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर लूटा गया माल मशरूका बरामद करने हेतु थाना आंतरी पुलिस की टीम को लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। आज दिनांक 29.11.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सुनार के साथ हुई उक्त लूट की घटना में शामिल एक फरार आरोपी बस से ललितपुर(झांसी) जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु थाना आंतरी पुलिस की टीम को लगाने हेतु निर्देशित किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना आंतरी पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर उक्त लूट की घटना के फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु कल्यानी चौराहा से पहले सम्राट होटल के पास बस चेकिंग लगाई गई। दौराने चेकिंग पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर से आ रही ललितपुर झांसी जाने वाली बस को रोककर चेक किया गया तो उसमें मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध बैठा दिखा, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा सुनार के साथ हुई उक्त लूट की घटना में शामिल होना बताया और स्वयं को ललितपुर झांसी हाल फालका बाजार ग्वालियर का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर पकड़े गये आरोपी के पास से एक 12 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया। थाना आंतरी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटा गया माल मशरूका एक सोने की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी लाल रंग की, सोने की एक जोड़ी कान की वाली, सोने की एक जोड़ी कान की पतली वाली, सोने के तीन लोकेट, चार लोंग कुल 10.79 ग्राम सोने के जेवरात तथा चांदी के बिछियॉ 92.52 ग्राम एवं चांदी की पायलें 622.99 ग्राम, कुल कुल 715.51 ग्राम चांदी के जेवरात जप्त किये गये। थाना आंतरी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को अप0क्र0 191/24 धारा 309(4) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट इजाफ धारा 61(2) बीएनएस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अन्य लूट की वारदातोें के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका: कुल 10.79 ग्राम सोने के जेवरात- जिसमें एक अंगूठी, एक अंगूठी लाल रंग की, एकm जोड़ी कान की वाली, एक जोड़ी कान की पतली वाली, तीन लोकेट, चार लोंग तथा कुल 715.51 ग्राम चांदी के जेवरात- जिसमें बिछिया 92.52 ग्राम एवं पायलें 622.99 ग्राम और घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content