🔴 पकड़े गये लुटेरे ने नशे की लत पूरी करने दिया था लूट की वारदात को अंजाम।
🔴 पकड़े गये आरोपी के खिलाफ ग्वालियर शहर के विभिन्न थानों एवं जिला मुरैना के नूराबाद थानें में कुल 14 आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं।
ग्वालियर 01.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादिया फैयादी खान पत्नी स्व. रसूल खान उम्र 60 साल निवासी नवाव बजरी वाले के पीछे , पिछोरों की पहाड़ी, अवाड़पुरा कंपू जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 25.11.2024 को वह पार्षद के घर पेंशन के कागजात जमा करने गई थी। वापस आते समय एसएएफ फायरिंग रेंज वाली पहाड़ी के ऊपर रास्ते में एक लड़का जो पकड़े नहीं पहने था और मुंह बांधे मिला। उस लड़के ने मेरे सिर में चार-पांच सरिया मारे जिससे वह गिर गई और सिर हाथ, पैर में चोटें आई खून निकल आया तथा उसने मेरे हाथों में पहनी चांदी की दो-दो चूडियां, एक हाथ की पीतल की चूड़ी, और दोनों कानों के बुन्दे पीतल के उतार लिये तथा मेरे लाल पर्स जिसमें एक हजार रुपये थे वह भी छीन लिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना कम्पू में अप0क्र0 515/24 धारा 309(6) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला के साथ हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल को थाना कंपू पुलिस की टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर कार्यवाही हेतु लगाने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंपू निरीक्षक अमित शर्मा द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम के लिये आरोपी की पतारसी करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्योंकि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और जिस समय आरोपी ने महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया था, उस समय वह नकाब बांधे थे और पूरा शरीर निर्वस्त्र था। जिससे पुलिस को लगा कि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त बदमाश है जिसने घटना कारित की है। थाना कंपू पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और दौराने विवेचना पुलिस टीम को जानकारी मिली कि गेंडे वाली सड़क लश्कर निवासी एक बदमाश आये दिन फायरिंग रेंज वाली पहाड़ी क्षेत्र में घूमते देखा गया है और वह नशे करने का आदी है। सूचना पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध की तलाश की गई तो आज दिनांक 01.12.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त बदमाश महाराज बाड़ा क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त संदिग्ध को महाराज बाड़ा मंदिर के पास से धरदबोचा। पकड़े गये संदिग्ध से की गई पूछताछ में उसके द्वारा वारदात करना बताया और उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त सरिया बरामद करा लिया। पकड़ा गया आरोपी नशे की आदी है और इसलिए उसके द्वारा लूट की वारदाता को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उससे शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है उसके खिलाफ पूर्व से ही ग्वालियर शहर के थाना कंपू में 03, थाना इन्दरगंज में 03, थाना विश्वविद्यालय में 02, थाना माधौगंज, झांसीरोड, घाटीगांव, बहोड़ापुर, कोतवाली में 01-01 चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट छेड़खानी के आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और जिला मुरैना के थाना नूराबाद में लूट का 01 प्रकरण दर्ज है।
बरामद मशरूका:- आरोपी से घटना में प्रयुक्त सरिया, लूटा गया लाल पर्स तथा 4200/- रुपये नगद।