पकड़े गये आरोपी के दो साथियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ग्वालियर। 01.12.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) को फरियादी अवधेश सिंह भदौरिया ने पूर्व में एफआईआर दर्ज कराई थी कि मेरा फोनपे कार्य नही कर रहा था और जिसके लिए गूगल से फोनपे कस्टमर केयर का नम्बर निकालकर कॉल किया तो उनके द्वारा एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया और मेरे फोनपे से 1,99,999/- रुपये की धोखाधड़ी की गई। उक्त शिकायत पर से थाना क्राईम ब्रांच में अपराध पूर्व में दर्ज किया गया था और दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, एक आरोपी जो की पश्चिम बंगाल का था काफ़ी समय से फ़रार चल रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सायबर क्राइम करने वाले अपराधियांे पर कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचन्दानी(भापुसे) एवं एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार को क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम से उक्त प्रकरण में समुचित कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशांे के परिपालन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्री अजय सिंह पंवार ने निरीक्षक रामबिहारी शर्मा के नेतृत्व में उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम मय उपनिरीक्षक रवि लोधी, प्रआर0 सुनील शर्मा को बांग्लादेश सीमा के पास सागरपारा मुर्शिदाबाद रवाना किया गया। टीम ने सागरपारा पश्चिम बंगाल पहुचकर दो दिन तक गाँव में आरोपी की रेकी की जैसे ही आरोपी गाँव में दिखा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। आरोपी काफी शातिर था और करीब दो साल से फरार चल रहा था, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी एक टीम सागरपारा गई थी उक्त समय से ही आऱोपी फरार चल रहा था। प्रकरण से संबंधित दो अन्य आरोपियों को सायबर क्राइम टीम द्वारा जयपुर राजस्थान एवं देवघर झारखण्ड से पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सागरपारा से पकड़े गये आरोपी से साइबर क्राईम टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content