🔴 बडौनी क्षेत्र में लूट का मोबाइल चलाते हुए एक आरोपी को लूटे गये मोबाइल सहित किया गिरफ्तार।
🔴 लूट की घटना का एक आरोपी थाना बडौनी के एक अन्य प्रकरण में कुछ समय पूर्व ही गया जेल।
🔴 डबरा शहर में हुई साढ़े चौदह लाख रूपये की लूट के तीन आरोपियों ने पूछताछ में दिनांक 11.06.2024 को मोटर साइकिल सवार दंपत्ति के साथ लूट करना बताया।
🔴 आरोपियों की निशादेही पर पुलिस द्वारा लूटे गये माल में से एक बैग, आधार कार्ड, महिला श्रृंगार का सामान किया बरामद।
ग्वालियर। 02.01.2025। –
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 25.09.2024 को थाना भितरवार में फरियादी रेनू पुत्र प्रीतम सिंह कुशवाह निवासी सांखनी ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 25.09.2024 को शाम करीबन 07.40 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स से करियावटी से अपने गांव सांखनी जा रहा था। तभी रास्ते में तीन-चार लोग दो मोटर साइकिलों एक सफेद रंग की टीव्हीएस स्टार एवं दूसरी काले रंग की स्प्लेण्डर से मेरा पीछा करते हुये आए और ओवरटेक करके मुझे रोक लिया तथा डरा धमकाकर मेरी मोटर साइकिल व बीबो कंपनी का एक मोबाइल एवं कीटनाशक दवा छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भितरवार में अज्ञात आरोपीगण के खिलाफ अप.क्र.337/24 धारा 309(4),317(5) बीएनएस,11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य लूट की घटना में दिनांक 12.06.2024 को फरियादी मलखान पुत्र विश्वनाथ रावत निवासी लुहारी ने थाना भितरवार में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 11.06.2024 को करीबन शाम 07.00 वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मोटर साइकिल से अपने घर लुहारी से बुआ के घर जा रहे थे, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने मेरी पत्नी का पर्स व टॉक्स, मंगलसूत्र मिर्ची डालकर छीन लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 243/24 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
थाना भितरवार क्षेत्र में लूट की हुई उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा को थाना भितरवार पुलिस की टीम बनाकर उक्त दोनों लूट की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदशन में थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक अतुल सोलंकी के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त दोनों घटनाओं में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु मुखविर तंत्र सक्रिय करने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि अप.क्र.337/24 में लूटा गया मोबाइल ग्राम छता थाना बड़ौनी जिला दतिया निवासी एक व्यक्ति चला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी भितरवार द्वारा उनि चन्द्रशेखर कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को ग्राम छता थाना बड़ौनी जिला दतिया में भेजकर उक्त व्यक्ति की तलाश की गई तो वहां मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति मिला जिसने पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्ति को घेरकर दबोच लिया गया। पुलिस बल द्वारा पकडे़ गये व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जो मोबाइल बीबो कंपनी का उसके पास है उसको उसने ग्राम सुनारी के रहने वाले एक व्यक्ति से यह जानते हुये खरीदा था कि यह लूट का मोबाइल है और सस्ते में मिल रहा है। आरोपी से उक्त बीबो कंपनी का मोबाइल कीमती 10,000 रुपये का जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त मोबाइल व मोटर साइकिल लूट करने वाले बदमाशों के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि एक बदमाश कुछ दिन पूर्व ही दतिया जिले के बड़ौनी थाने के एक प्रकरण में जेल में बंद है।
पुलिस टीम द्वारा थाना भितरवार के मोटर साइकिल सवार दंपत्ति के साथ हुई लूट के पंजीबद्ध अप.क्र. 243/24 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के संबंध में थाना डबरा सिटी में पकड़े गये साढ़े चौदह लाख रूपये की लूट के आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी निवासी लालपुर थाना भितरवार, आरोपी निवासी रिछरा फाटक बाहर गेट दतिया एवं आरोपी निवासी हिनोतिया हाल निवास लालपुर करैरा द्वारा दिनांक 11.06.2024 को शाम के समय मोटर साइकिल सवार दंपत्ति के साथ लूट करना बताया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस द्वारा लूटे गये माल में से एक बैग, आधार कार्ड, महिला श्रृंगार का सामान बरामद किया जाकर आरोपीगणों को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस द्वारा उक्त लूट की घटानाओं में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।