🔴 पकड़े गये दोनों आरोपियों से एक 315 बोर को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, एक फर्सा, एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को जप्त किया।
🔴 उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
ग्वालियर। 14.01.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी संतोष सिंह राठौर निवासी हनुमान कॉलोनी गोले का मंदिर ग्वालियर ने थाना हजीरा पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह ट्रिपल आईटीएम कॉलेज में जॉब करता है तथा दिनांक 06.01.2025 के दोपहर करीबन 01.00 बजे वह अपनी स्विफ्ट कार से कॉलेज से अपने घर लंच करने जा रहा था। जैसे ही झलकारी बाई कॉलेज, यादव धर्मकांटा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही मोटर साईकिल क्र. एमपी07-एनई-6692 का चालक व उसका एक साथी अपनी मोटर साईकिल चलाते हुए आया और मेरी कार में आगे से टक्कर मार दी फिर मैंने अपनी कार रोकी व कार से उतर कर मोटर साईकिल पर पीछे बैठे हुए लड़के को पकड़ लिया और मोटरसाईकिल चलाने वाला लड़का मोटर साईकिल लेकर वहां से भाग गया। उसके बाद जिस लड़के को मैने पकड़ा था उस लड़के ने मुझसे कहा कि मैं आपकी गाड़ी ठीक कराने के लिये पैसे दे दूंगा एवं उस लडके ने अपने फोन से किसी लड़के से बातचीत कर वहां पर आने को कहा करीब 30 मिनिट बाद एक लड़का काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाईकिल से आया जिस लड़के को मैने पकड रखा था उस लड़के के कहने पर दूसरे लड़के ने अपने पास लिये कट्टे से मुझ पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी मैने झुककर अपना बचाव किया उसी समय उसने एक और गोली मेरे ऊपर चलायी जो साईड से निकल गई फिर उसने दो फायर कर मेरी कार के आगे व पीछे के दोनों टायर फोड़ दिये जिस व्यक्ति को मैने पकड रखा था उस लडके ने पत्थर उठाकर मुझे मारने का प्रयास किया और पत्थर मेरी गाडी के आगे के शीशे में मारा जिससे मेरी कार का शीशा टूट गया। उसके बाद वहां भीड़ लगने लगी थी तो दोनों लड़के वहां से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 08/25 धारा 109,351(3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हजीरा क्षेत्र में ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के प्रोफेसर के साथ दिन दहाड़े हुई उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना हजीरा पुलिस से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को टीम बनाकर पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के संभावित जगहो पर तलाश की गई और आरोपियों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। उक्त प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस द्वारा दिनांक 08.01.2025 को पकड़ लिया गया था, घटना के मुख्य दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
आज दिनांक 14.01.2025 को थाना हजीरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में प्रोफेसर पर हमला करने वाले दोनों मुख्य बदमाश झलकारी बाई कॉलेज के सामने जडेरूआ मरघट के अंदर अवैध हथियार लेकर बैठे है। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो वहां पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया के दो लड़के एक काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल के पास दिखे। पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों को धरदबोचा। पकड़े गये बदमाशों से नाम व पता पूछने पर एक ने निवासी मरघट के पास जडेरूआ पिंटो पार्क गोला का मंदिर जिला ग्वालियर तथा दूसरे ने निवासी सैनिक कॉलोनी आलोक भदौरिया का मकान पिंटो पार्क गोला का मंदिर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा मरघट के पास जडेरूआ निवासी बदमाश की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जप्त किये गये। पुलिस द्वारा सैनिक कॉलोनी निवासी दूसरे बदमाश के पास से एक लकड़ी के हत्थे में लगा धारदार फर्सा जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों से पुलिस द्वारा उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना करना बताया। पकड़े गये आरोपियों में से निवासी मरघट के पास जडेरूआ पिंटो पार्क गोला का मंदिर जिला ग्वालियर के पूर्व से 04 अपराध आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट के दर्ज हैं तथा दूसरे आरोपी निवासी सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क गोला का मंदिर जिला ग्वालियर के खिलाफ पूर्व से 08 प्रकरण दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, मारपीट आदि के हैं। थाना हजीरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को अप0क्र0 08/25 धारा 109,351(3),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
बरामद हथियारः- एक 315 बोर को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, एक फर्सा, एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को जप्त किया।