🔴 पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा टाटा नेक्सोन कार क्रमांक एमपी07-सीएल-1727 को किया जप्त।
ग्वालियर। 30.01.2025
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी लवकुश भदौरिया पुत्र श्री भगवान सिह भदोरिया उम्र 28 साल निवासी ठाकुर गली गोपालपुरा मुरैना हाल गोविंदपुरी ग्वालियर ने दिनांक 18.01.2025 को थाना हजीरा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह कलारी चौराहा सिरोल पर अग्रेंजी शराब की दुकान पर काम करता है, दिनाक 16.01.2025 के रात्रि करीबन 10.00 बजे एक टाटा नैक्सोन गाडी क्रमांक एमपी07-सीएल-1727 से चार लोग आये और सैल्समैन राहल भदौरिया से कम पैसे में ज्यादा शराब लेने के ऊपर से उन लोगों द्वारा गोली चलाकर कलारी चौराहा सिरौल पर स्थित अंग्रेजी कलारी से कार क्रमांक एमपी07-सीएल-1727 से भाग रहे थे, तभी हमारी कलारी के स्टाफ व मेने कम्पनी की स्कार्पियो गाडी से उन लोगों का पीछा किया तो वह लोग अपनी कार को कांचमील में भूसा की टाल के पास पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी रोकी और हम लोगों को मां बहिन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से दो गोली मारी जिसमें मैं तथा हमारे साथी बाल-बाल बच गये। उसके बाद वह चोरों बदमाश अपनी कार लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में अप0क्र0 34/25 धारा 109,296,351(3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी को थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर उक्त घटना में वांछित बदमाशों की शीघ्र धरपकड़ कराने हेतु निर्देतिशत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई। तलाशी के दौरान दिनांक 29.01.2025 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फायरिग करने वाले दो बदमाश गाड़ी लेकर थोडी देर पहले हजीरा तरफ गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की कांचमील में तलाश की गई और एक आरोपी के घर पर तलाश करते पहुंचे तो पुलिस टीम को फायरिंग करने वाले दो बदमाश वहां मिल गये। पुलिस टीम द्वार दोनों बदमाशों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई और उनसे नाम व पता पूछा तो एक ने पंजाब सिंह तोमर वाली गली न्यू कांचमील हजीरा ग्वालियर एवं दूसरे ने कांचमील बिरलानगर हजीरा ग्वालियर हाल नारायण विहार कालोनी गोला का मंदिर ग्वालियर में रहना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की तो दोनों ने दिनांक 16.01.2025 को अपने दो अन्य साथियों के साथ कलारी चौराहा सिरौल पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर विवाद होने से गोलियां चलाना बताया व भीड़ होने पर वहां से गाडी क्रमांक एमपी07-सीएल-1727 से भागकर कांचमील बड़ा गेट भूसा की टाल के पास आ गये थे। कांचमील पर सिरौल की दारू की दुकान वाले चार-पांच लोगों ने पीछे करते हुए हमें घेर लिया था उसके बाद हम लोगों ने उन सभी पर जानलेवा हमला करते हुए अपने पास की पिस्टल से जान से मारने की नियत से उन लोगों पर दो गोलियां चलाकर वापस भाग गये थे। घटना में प्रयुक्त पिस्टल के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त की हुई गाडी के आगे की डिग्गी में पिस्टल रखी होना बताया और उक्त गाड़ी पटरी रोड पर मंदिर के पास कांचमील हजीरा ग्वालियर पर खड़ी करना बताया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही पर पटरी रोड सैय्यद वली दरगाह व मंदिर के पास कांचमील हजीरा ग्वालियर पर खड़ी टाटा नेक्सोन कार में आगे डिग्गी में छिपाकर रखी हुई पिस्टल मैगजीन वाली तथा दो जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के फरार साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों में पंजाब सिंह तोमर वाली गली न्यू कांचमील हजीरा ग्वालियर के खिलाफ थाना हजीरा में 04, थाना पड़ाव में 02, थाना ग्वालियर, सिरोल में 01-01 कुल 08 आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। दर्ज प्रकरणों में आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या का प्रयास के अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार दूसरे आरोपी निवासी कांचमील बिरलानगर हजीरा ग्वालियर हाल नारायण विहार कॉलोनी गोला का मंदिर ग्वालियर के खिलाफ थाना हजीरा में 06, थाना गोला का मन्दिर में 02, ग्वालियर एवं सिरोल में 01-01 कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दर्ज प्रकरणों में आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या का प्रयास, डकैती, जुआ एक्ट आदि के पंजीबद्ध हैं।
जप्त मशरूका: घटना में प्रयुक्त पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा टाटा नेक्सोन कार क्रमांक एमपी07-सीएल-1727।