🔴 ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आमजन को साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पंपलेट वितरित किये गये।
🔴 आमजन को साइबर धोखाधड़ी से बचने हेतु विशेष सावधानियों रखने की समझाइस दी गई।
ग्वालियर। 02.02.2025 पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 11.02.2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “सेफ क्लिक“ अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर कार्ययोजना अनुसार दैनिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उक्त आयोजन के अनुक्रम में आज अभियान के द्वितीय दिन ग्वालियर जिले के समस्त थानों में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर इकोग्राफिक्स, वीडियो वितरण, बैनर एवं जागरूकता पोस्टर प्रदर्शन व वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये।
उक्त अभियान के तहत आज समाधिया कॉलोनी ग्वालियर में साइबर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि तथा डॉ. प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जागरूकता कार्यक्रम में समाधिया कॉलोनी के रहवासी तथा व्यापारी वर्ग सम्मिलित हुए। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहे हैं। तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, साइबर बुलिंग, फिशिंग अटैक, हैकिंग, और गलत सूचना फैलाने जैसी समस्याएँ आम हो गई हैं। इसलिए वर्तमान समय में होने वाले साइबर फॉड को दृष्टिगत रखते हुए हमें सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी रखने की जरूरत है तथा किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नही करना चाहिए और किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारियां कभी शेयर नही करनी चाहिए। क्योंकि साइबर अपराधी नये-नये तरीके अपनाकर साइबर अपराध करते है। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित लोगों से कहा कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधड़ी और सायबर अपराध होता है जिसका शिकार वही बनता है जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन उदाहरण देकर उपस्थित लोगों को समझाया कि यदि आप किसी भी प्रकार से इसका शिकार होते हैं तो बिना किसी देरी के तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि अपने सभी संबंधितों और बच्चों को इस बारे में अधिकाधिक जागरूक करें ताकि यह जागरूकता अभियान सफल हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने वर्तमान समय में महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराधों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका छिपाव न करें यदि आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं तो तत्काल इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 और स्थानीय पुलिस तथा परिजनों को दें। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधी वॉइस चेंज करके फोन करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें और अंजान मोबाइल नम्बरों को ब्लेक लिस्ट में डाल दें। क्योंकि साइबर अपराध होने पर पीड़ित व्यक्ति को मानसिक के साथ आर्थिक पीड़ा होती है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कार्यक्रम के दौरान सायबर सुरक्षा हेतु दिनांक 01.02.25 से 11.02.25 तक चलाये जा रहे ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी के साथ शेयर नहीं करने की समझाइस दी और कहा कि आप सभी साइबर अपराधियों से सावधान रहें और अपने परिजनोें, दोस्तों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि अपने बैंक खाते और अन्य निजी जानकारी को किसी से भी साझा न करें और न ही किसी लोभ लालच में आकर अनाधिकृत वेबसाइट से कोई नाता रखें,सावधानी ही हमें साइबर अपराध का शिकार होने से बचा सकती है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रजनी रघुवंशी, श्री अनिल आहूजा, संतोष वाधवानी, सुनील तलरेजा, सुरेश लछवानी, मनोज ढिंगरा, अविनाश हीरानी, श्री राजेश वाधवानी, हासानंद आहूजा, प्रकाश पंजवानी, राजकुमार कुकरेजा, जयकिशन, विजय भवनानी, सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें और अंत मे श्री राम जयसिंघानी जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया
इस अभियान के द्वितीय दिन ग्वालियर जिले के समस्त थानों में ‘‘सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन’’ थीम पर सर्वव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर इकोग्राफिक्स, वीडियो पोस्ट किये गये ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पोस्टर व वीडियो पहंुच सकें। थाना मोहना में शा0 हायर सैकेन्ड्री स्कूल छात्रावास में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को साइबर अपराधों के संबंध मेें जागरूक किया एवं संवाद के पश्चात स्टूडेंट व स्टाफ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर जागरूक किया गया। साथ ही मोहना कस्बे में जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
इसी प्रकार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर लोगों को जागरूकता संबंधी पोस्टर व पम्पलेट बांटे गये और साइबर जागरूकता वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया। आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर थानों के समस्त पुलिस स्टॉफ द्वारा साइबर अवेयरनेस से संबंधित पम्पलेट, वीडियो व फोटो शेयर किये गये। बाड़ा क्षेत्र में आज साइबर जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और क्षेत्र में आमजन तथा दुकानदारों को जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित की गई।
अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही:- इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं थाना स्तर पर प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज, बाजार, सार्वजनिक स्थल आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनसंवाद के माध्यम से इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर, पम्पलेट वितरण, वीडियो क्लिपिंग, पॉडकास्ट, नुक्कड़ नाटक, सायबर मेला के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।