🔴 शहर में सक्रिय दलालों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज एवं सॉल्वरों की मदद से धोखाधड़ी कर नौकरी का लाभ प्राप्त करने वाले 09 उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों सहित किया गिरफ्तार।

ग्वालियर। 04.02.2025
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी निरीक्षक/जी0डी0 ब्रहमपाल सिंह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर मेम्बर न0 1 बोर्ड नं0 2 प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु थाना बिलौआ में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें लेख किया गया कि बी०एस०एफ० टेकनपुर में मुख्यालय छत्तीसगढ़ के द्वारा एस.एस.सी. से कांस्टेबल जी०डी० हेतु चयनित उम्मीदवारों की सूची उनके मूल डोजियर मय चयन प्रक्रिया के दौरान उपयोग किये गये प्रपत्रों के साथ भेजी गयी थी। प्रोग्राम के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 21 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक इस संस्थान में जॉइनिंग होना था एवं जॉइनिंग उम्मीदवारों के दस्तावेजों की डोजियर के प्रपत्रों के मुताबिक जांच हेतु गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा डोजियर के साथ प्राप्त दस्तावेज एवं आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं उनके फोटो बायोमेट्रिक मिलान किये गये तो 09 चयनित उम्मीदवारों के मिसमैच पाये गये। चयनित उम्मीदवारों के द्वारा बीएसएफ सेन्टर टेकनपुर पर अपना असली नाम छुपाते हुऐ पडयंत्र पूर्वक नौकरी का लाभ प्राप्त करने के लिये दूसरे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत होकर इन लोगों द्वारा वास्तविक परीक्षार्थी के पहचान के दस्तावेज एवं बायोमेट्रिक की कूटरचना करते हुए दलाल एवं एजेंटों के साथ मिलकर स्वयं को एसएससी में चयनित कराकर आपराधिक कृत्य किया गया है। दिनांक 03.02.25 को थाना बिलौआ पुलिस द्वारा आवेदन पत्र की जांच उपरांत एसटीसी में फर्जी दस्तावेज लेकर अपने आप को छुपाते हुए दूसरे के नाम से प्रतिरोपण कर नौकरी का लाभ प्राप्त करने वाले 09 लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/25 धारा 319(2), 318(4), 61(2), 336(2), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चढार को थाना बिलौआ पुलिस को मामले में त्वरित कार्यवाही कर वांछित सभी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन के नेतृत्व में पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। पुलिस टभ्म द्वारा बीएसएफ टेकनपुर से फर्जी दस्तावेज एवं घटना स्थल तथा प्रथम पूछताछ में अपराध करने वाले आरोपी निवासी 1. रुपपुर फतेहाबाद आगरा उ0प्र0, 2. ग्राम ठुलई तहसील सावनी जिला हाथरस थाना हाथरस जक्शन हाल मजीपुर अलीगढ उ0प्र0, 3. सावलियापुरा तहसील राजाखेडाधौलपुर राजस्थान, 4. कछपुरा हिमायूपुर गुर्जर फतेहाबाद आगरा उ0प्र0, 5. निधारा तहसील बाडी धौलपुर राजस्थान हाल भानपुर थाना सरायछोला मुरैना म0प्र0, 6. सुभाषनगर कालीमाता मंदिर के पास मुरैना स्टेशन रोड हाल वार्ड क्रं0 26 गणेशपुरा मुरैना कोतवाली मुरैना म0प्र0 हाल स्टेशन रोड सुभाषनगर कालीमाता मंदिर के पास मुरैना, 7. ग्राम मुटनई तहसील फतेहाबाद आगरा उ0प्र0 हाल नियर बालाजी मंदिर एफएस मेडीकल काँलेज रोड शिकोआबाद फैजाबाद उ0प्र0, 8. ग्राम पिनाहट तहसील वाह आगर उ0प्र0 हाल माता का पुरा अम्बाह मुरैना म0प्र0, 9. ग्राम नदोली तहसील राजाखेडा धौलपुर राजस्थान को आज दिनांक 04.02.2025 को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content