🔴 उक्त प्रकरण मेें पुलिस ने पूर्व में 19 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
🔴 उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना बहोड़ापुर में 01 अपराध पंजीबद्ध है।
ग्वालियर दिनांक 28.02.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले में फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के अनुक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाने के लंबित प्रकरणों में वांछित फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को थाना के अप0क्र0- 578/22 धारा 406,420,467,468,471,120बी,34 ता०हि० के प्रकरण में वांछित फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश उसके छिपने के संभावित जगहों पर तलाश की गई एवं आरोपी को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में वांछित फरार इनामी आरोपी छतरपुर में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को छतरपुर रवाना किया गया। दिनांक 27.02.2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को छतरपुर में पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को विनय नगर बहोडापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपी से थाना हजीरा के अपराध सदर में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर ग्वालियर लाया गया। थाना हजीरा पुलिस ने उक्त आरोपी को अप0क्र0-578/22 धारा 406,420,467,468,471,120बी,34 ता०हि० के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान पूर्व में 19 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़ा गया आरोपी उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी (मास्टर माइण्ड) था, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना बहोड़ापुर में 01 अपराध पंजीबद्ध है।
ज्ञात हो कि दिनांक 03.11.2022 को फरियादी गया प्रसाद अरजरिया द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि उसकी कम्पनी जी.पी. कन्स्ट्रक्शन व अपने लडके मनीष अरजरिया की कम्पनी मनीष कन्ट्रेक्टर व लडके आशीष अरजरिया की कम्पनी विधि इंटरप्राइजेस के मैनेजर व कर्मचारी द्वारा कूटरचना करके 01 करोड़ 50 लाख रुपयों का गबन किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से कंपनी के मैनेजर, कर्मचारी व अन्य अज्ञात के खिलाफ थाना हजीरा में अपराध क्रमांक 578/22 धारा 406,420,467,468,471, 120बी, 34 ता०हि० का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।