• डीआईजी ग्वालियर रेंज ने स्वास्थ्य एवं ग्राम रक्षा समिति शिविर का किया समापन

ग्वालियर दिनांक 11.03.2025। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर आज दिनांक 11.03.2025 को थाना पनिहार में जिला पुलिस ग्वालियर द्वारा स्वास्थ्य एवं ग्राम रक्षा समिति शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त संयुक्त शिविरों का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना (भापुसे) द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण कर किया गया। सांयकाल उक्त दोनों शिविरों को समापन उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी(भापुसे) द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चन्द्रभान सिंह चडार, थाना प्रभारी पनिहार श्री जेंडेन लिगजर्पा(भा.पु.से.) तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग तथा आईटीएम विश्वविद्यालय फिजियोथेरेपी विभाग के डॉक्टर उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने आईटीएम विश्वविद्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये गये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों तथा नवीन सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करते है और आपको समाज और पुलिस के बीच संवाद का सेतु बनकर कार्य करना है, जिससे पुलिस और आमजन के बीच समन्वय आसानी से हो सके।

स्वास्थ्य शिविर में स्कूल आफ मेडीकल एण्ड पेरामेडीकल साईंस आईटीएम यूनिवर्सिटी फिजियोथेरेपी विभाग ग्वालियर व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फिजियोथेरेपी अवेयरनेस एवं सामान्य चेकअप हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें थाना घाटीगांव, थाना गिरवाई, थाना पनिहार के पुलिसकर्मी व पनिहार थाना क्षेत्र के ग्रामीणजन महिला पुरुष 100 से ज्यादा ने शिविर में भाग लेकर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। रक्षा समिति द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम रक्षा समिति का थाना स्तर पर नये सिरे से गठन हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पनिहार थाना क्षेत्र के नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से ग्राम रक्षा समिति में कार्य करने के लिये सदस्यता फार्म भरे गये।

उक्त दोनों शिविरों को समापन उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी(भापुसे) द्वारा किया गया और इस अवसर पर डीआईजी ग्वालियर ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एक अच्छी पहल है जिससे आमजन काफी लाभान्वित हो रहे हैं और एक ही स्थान पर अलग-अलग तरह की बीमारियों का निःशुल्क परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिल रहा है। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से कहा कि आप लोग पुलिस के साथ खड़े होकर समाज की भलाई में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। आप सभी एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य कर समाज व सिस्टम को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी घाटीगांव जीवनलाल माहौर, थाना प्रभारी गिरवाई सुरेन्द्रनाथ सिह यादव, थाना पनिहार से उनि, धर्मेन्द्र सिह यादव, सउनि नरेश शर्मा, प्र.आर. धर्मेन्द्र गुर्जर, प्र.आर. मातादीन धाकड, आर. रूपेन्द्र शर्मा, आर. प्रदीप गोयल, आर. चन्द्रसेन धाकरे उपस्थित रहे। स्कूल आफ मेडीकल एण्ड पेरामेडीकल साईंस आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की फेकल्टी टीम में डा. अंशुल नारपले, डा. पल्लवी सिन्हा, डा. नवनीत राजपूत, डा. सानिया सेंगर एवं फिजियोथेरेपी विभाग के 35 अध्ययनरत विद्यार्थी, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के डा. के.के. गुप्ता, डा. नेहा गुप्ता व उनकी टीम उपस्थित रही। रक्षा समिति के संयोजक डा. राजकुमार दत्ता, जिला संयोजक संतोष राठौर, वरिष्ठ परामर्शदाता विनय जैन उपस्थित रहे।

आज थाना प्रभारी पनिहार श्री जेंडेन लिगजर्पा (भा.पु.से.) द्वारा आगामी होली और रमजान के त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में सभी लोगों से शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर डीएसपी (ग्रामीण) श्री चन्द्रभान सिंह चडार तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content