ग्वालियर दिनांक 12.05.2025। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्तियों, होटल, ढाबों व धर्मशालाओं तथा थाना क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान दिनांक 11/12.05.2025 की दरमियानी रात्रि को थाना बिलौआ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो बीएसएफ का नही है परन्तु बीएसएफ की वर्दी पहनकर थाना क्षेत्रातंर्गत मकोड़ा में घूम रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान को थाना बिलौआ पुलिस की टीम से उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरी0 इला टण्डन के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान मकोड़ा में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम खिदरपुर पोस्ट फरेंजी जिला मैनपुरी (उ0प्र0) का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से बीएसएफ का पहचान पत्र चाहा गया उसके द्वारा पहचान पत्र न होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से वर्दी पहनने के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा भाई बीएसएफ में हैं और यह वर्दी भी उसकी है। उक्त व्यक्ति के पास मिले बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के बाहर राहुल सिंह रेंक एचसी यूनिट एसटीसी लिखा हुआ था और बैग के अंदर दो जोडी सादा कपड़े पाये गये। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य धारा 205 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने आरोपी से बीएसएफ की वर्दी को विधिवत जप्त किया गया तथा उसे सादा पकड़े पहनाये गये। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना बिलौआ में अप0क्र0-61/25 धारा 205 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपी के उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।