ग्वालियर। 09.06.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 08.05.2025 को फरियादी अमित झा निवासी कटीघाटी ए.बी रोड थाना बहोडापुर ग्वालियर ने थाना झॉसीरोड़ में रिपोर्ट लेख कराई कि वह भृत्य की पोस्ट पर जिला न्यायालय ग्वालियर में कार्यरत है। दिनांक 01.06.2025 को मजिस्ट्रेट साहब मोहम्मद रिजवी 07 दिवस की छुट्टी पर गये थे एवं उनके बंगला डी-66 बसंत बिहार की देखरेख के लिये मुझे छोड गये थे, जिसकी मैं निगरानी करता था। दिनांक 08.06.25 को मैं सुबह 09.15 बजे बंगले पर आया और बंगले की साफ सफाई कर वापस बाहर का ताला लगाकर अपने घर चला गया था, फिर शाम 04.25 बजे बंगले पर आकर देखा तो गार्डन का गेट खुला था तथा मैन गेट का ताला लगा था मैने गेट के बाहर से देखा कि बैठक हॉल के गेट का ताला खुला हुआ था, मैने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों के अंदर की अलमारियां खुली पड़ी थी व सामान बिखरा पड़ा था पलंग पर जेवरांे के खाली डिब्बे पड़े थे तो मैने साहब को फोन करके चोरी की जानकारी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झॉसीरोड़ में अज्ञात चोरों के खिलाफ अप0क्र0-203/25 धारा 305,331(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उक्त उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

उक्त घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे और घटना स्थल का जायजा लिया जाकर सीसीटीव्ही फुटेज से चोरों के आने जाने का रूट चेक कर पुलिस अधिकारियों को चोरों की पतारसी के निर्देश दिये। मजिस्ट्रेट के घर में दिनदहाडें हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को क्राइम ब्रांच व थाना झॉसीरोड़ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शीध्र उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार व सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमित शर्मा व इंचार्ज थाना प्रभारी झॉसीरोड़ उनि0 अवधेश कुशवाह के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना झॉसीरोड़ पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। सीसीटीव्ही फुटेज में चोरों द्वारा टमटम से चोरी का सामान ले जाते दिखाई दिये, जिन्हे चिन्हित कर उनकी पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। आज दिनांक 09.06.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाले आरोपीगण लधेडी में टमटम सहित देखे गये है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान लधेडी पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा लधेडी में सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित किये गये टमटम को रोककर उसके चालक को अभिरक्षा में लिया गया। पकड़े गये टमटम चालक पंकज से उक्त चोरी की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित करना बताया। पकड़े गये टमटम चालक की निशादेही पर लधेडी से उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस द्वारा धरदबोचा। पकड़े गये चारों आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनकी निशादेही पर चोरी गया माल 01 न्यूकोन कंपनी का डीएसएलआर कैमरा, एक एक्सट्रा लेन्स, एक चार्जिंग वाला स्पीकर, मॉडेम तथा घटना में प्रयुक्त दो टमटर को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका: 01 न्यूकोन कंपनी का डीएसएलआर कैमरा, एक एक्सट्रा लेन्स, एक चार्जिंग वाला स्पीकर, मॉडेम तथा घटना में प्रयुक्त दो टमटर किये जप्त।

keyboard_arrow_up
Skip to content