🔴 जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाकर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

ग्वालियरः 20.07.2025- मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 20.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्वालियर शहर के बैजाताल पर सुर संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संगीत की स्वर लहरियों से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में भी नशा मुक्ति संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।

ग्वालियर शहर के बैजाताल पर आयोजित सुर संध्या कार्यक्रम में संजय वैशाली धूपर एवं दीक्षा मिश्रा व चारू भार्गव के म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी और कलाकारों ने भी इस अवसर पर अपनी स्वर लहरियों से बैजाताल को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी जाकर नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा किसी भी रूप में परिवार, समाज व व्यक्ति के लिए घातक है, इसलिए हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समाज के हर वर्ग को नशे से दूर रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। पुलिस का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और नशा मुक्त समाज की स्थापना में सहभागी बनें।

कार्यक्रम के अंत में एसएसपी ग्वालियर द्वारा म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों तथा सामाजसेवी संजय कट्ठल को स्मृति चिन्हित भेट किया गया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर, डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह, सीएसपी मुरार श्री अतुल सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं समाजसेवी, रक्षा समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चढार द्वारा ग्वालियर में एफएम95 चस्का के माध्यम से आमजन से चर्चा की जाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव के उपाय और सहायता प्राप्त करने के साधनों की जानकारी दी गई तथा स्टॉफ को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रेडियो के माध्यम से दर्शकों से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

थाना मोहना में ’’नशें से दूरी है ज़रूरी’’ अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान व थाना स्टाफ द्वारा बस स्टैंड मोहना में गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया व नगर परिषद अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण धाकड़ का नशा मुक्ति संदेश समक्ष में कराया गया। उपस्थित बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया व नशे की लत से मुक्त होने के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उचित उपचार हेतु समझाइश दी गई एवं नशे से स्वयं व समाज को मुक्त करने की शपथ दिलाई गई, जिसमें करीब 250-300 व्यक्ति सम्मिलित हुए।

थाना गिरवाई में उनि0 शैलजा सिंह व उनके स्टाफ द्वारा आमजन व ऑटो टेंपो वालों को नशे के दुष्प्रभाव व बचाव के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही हेल्प लाईन नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस जन जागरुकता अभियान के तहत लगभग 100 लोगों को नशा मुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई गई, थाना गिरवाई का स्टाफ भी उपस्थित रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी पम्पलेट भी वितरित किए गये।

थाना उटीला में आज दिनांक को नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ कार्यक्रम के तहत ग्राम सौंसा आम चौपाल राम जानकी मंदिर पर ग्रामवासियों एवं नवयुवकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं नशा मुक्त रहने हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई गई एवं मानव श्रंखला निर्मित की गई। नशे से ग्रसित लोगों को पुनर्वास हेतु नशा मुक्ति केंद्र के बारे में बताया गया, शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर बताए गए, पम्पलेट ऑटो पर चस्पा किए गए। इस दौरान 50 लोग उपस्थित रहे व थाना उटीला से उप निरीक्षक शिवम सिंह राजावत व थाना उटीला का स्टाफ उपस्थित रहा।

थाना बिजौली में “नशे से दूरी है जरूरी “जन जागरुकता अभियान के तहत उनि0 राहुल सिंह अहिरवार द्वारा ग्राम गोबई व ग्राम इकहरा बिजौली में आमजनों को नशा मुक्ति के लिये जागरूक किया गया एवं नशा मुक्ति की ग्रामीण जनों को शपथ दिलाई गई, इस दौरान लगभग 50 लोग उपस्थित रहे। थाना बेहट में भी “नशे से दूरी है जरूरी“ अभियान में तहत कस्बा बेहट में ग्रामीणजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं लगभग 30 लोगों को नशे दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी बेहट उनि0 महेन्द्र प्रजापति व उनका स्टाफ उपस्थित रहा।

थाना कोतवाली, जनकगंज व माधौगंज द्वारा संयुक्त रूप से नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत आज दिनांक को थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत महाराज बाड़ा पर नशा मुक्ति हेतु आम जनता को जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई एवं मानव श्रृंखला बनाकर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी माधौगंज उनि0 दिव्या तिवारी, थाना जनकगंज से उनि0 कीर्ति तोमर एवं उनका स्टाफ उपस्थित हुआ। कार्यक्रम में करीब 150 लोग सम्मिलित हुए।

थाना डबरा सिटी व चौकी टेकनपुर में डबरा बस स्टैंड पर आम जनों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं नशा मुक्त रहने हेतु जागरूक कर लगभग 50 लोगों को शपथ दिलाई गई एवं नशे से ग्रसित लोगों को पुनर्वास हेतु नशा मुक्ति केंद्र के बारे में बताया गया, शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर बताए गए, पम्पलेट ऑटो पर चस्पा किए गए। इस दौरान चौकी प्रभारी टेकनपुर उनि0 बलवीर मावई व थाना डबरा सिटी का स्टाफ उपस्थित रहा।

“नशे से दूरी है जरूरी“ जन जागरूकता अभियान के तहत थाना मुरार अंतर्गत हॉकर्स जोन में उपस्थित मजदूर वर्ग एवं आमजन को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया और लोगों को शपथ कराई गई। थाना भितरवार में उनि0 आकाश आर्य व उनके स्टाफ द्वारा बस स्टैंड पर बस चालकों एवं आमजन को एकत्रित कर उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही उन्हें नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। थाना घाटीगांव एवं थाना पनिहार में “नशे से दूरी है जरूरी “जन जागरूकता अभियान के तहत पंचायत भवन घाटीगांव ग्वालियर में कस्बा के व्यापारी एवं अन्य व्यक्तियों को नशा मुक्ति के लिये जागरूक कर शपथ दिलाई गई।

इसी प्रकार ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ एवं आमजनों तथा वाहन चालकों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता बैनर लेकर और शपथ पत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

keyboard_arrow_up
Skip to content