🔴 स्कूली बच्चों व आमजनों ने व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर जताया नशा मुक्ति का संकल्प।
🔴 जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाकर लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
🔴 दिनांक 24.07.2025 को प्रातः 08 बजे महाराज बाड़ा पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी।
ग्वालियरः 23.07.2025- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 23.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग सेंटर में जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आज दिनांक 23.07.2025 को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमे इस क्षेत्र में काम कर रही शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में कैसे बेहतर समन्वय हो इस विषय पर चर्चा हुईं, इस कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया।
उक्त कार्यशाला को सबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस का यह बहुत ही सार्थक अभियान है जिसके माध्यम से संपूर्ण प्रदेश में पुलिस द्वारा अलग-अलग माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। नशा एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य एवं सामाजिक समस्या है इसके लिए सभी को एक जुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि इस अभियान में लगभग सभी विभागों को शामिल किया गया है और सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर नशे के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पुलिस का कम्युनिटी पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिसके माध्यम से समाज में फैली नशे की बुराई को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बिना जागरूकता के समाज से किसी भी बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता है इसके लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है और नशा मुक्ति का यह अभियान एक जन-आन्दोलन का रूप लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे स्थानों को भी चिन्हित कर रही है जहां नशे की प्रवृत्ति ज्यादा है वहां जाकर नशा करने वाले लोगों को समझाया जा रहा कि नशा उनके स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है।
आज आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला में ओएसटी सेंटर सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर से डॉ. रश्मि मिश्रा एवं डॉ. बिंदु सिंघल द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र, उमंग, जनजागृति संस्था की श्रीमती शशि सिंह, नशा मुक्ति केंद्रों के काउंसलर, मनोविशेषज्ञ डॉ पल्लवी शुक्ला सहित अन्य विशेषज्ञ एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर, सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार, ऊर्जा डेस्क की प्रभारी उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षक भी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने नशा मुक्ति की शपथ के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान में भी सहभागिता की।
आज महिला थाना पड़ाव में “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान के तहत नगर रक्षा समिति के सदस्यों तथा अन्य लोगों को नशे के प्रति जागरूक करे हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान में शामिल कर व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कराकर नशे के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार थाना पड़ाव में स्टेशन बजरिया, बस स्टेंड पर आमजनों से भी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए हस्ताक्षर कराए गये।
थाना अजाक में थाना प्रभारी निरी0 अनीता गुर्जर द्वारा फैमली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्वालियर ब्रांच में जाकर स्टाफ को नशे से दूरी से जरूरी अभियान के तहत नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान के तहत व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अन्तर्गत आज ग्वालियर में बाल सुधार गृह में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाकर बाल सुधार के अपचारी बालकों तथा स्टॉफ को नशे के प्रति जागरूक किया जाकर जागरूकता के शपथ दिलाई गई।
थाना बेहट में पुलिस द्वारा क्षेत्र में जाकर नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति हेतु हस्ताक्षर कराए गये।
उक्त अभियान के तहत ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ एवं आमजनों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता बैनर लेकरयह संदेश दिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे और जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति हेतु हस्ताक्षर कराए गये।