ग्वालियर। 27.07.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरां को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनोर उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा थाना बल की टीम को थाने के अप0क्र0 104/25 धारा 305(ए),331(2) बीएनएस के प्रकरण में वांछित अज्ञात चोरों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के दो आरोपीगण अमरोल की पुलिया के पास खड़े है। उक्त सूचना पर से पुलिस ने अमरोल की पुलिया के पास जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये के दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम चंदपुरा थाना बिजौली ग्वालियर एवं दूसरे ने ग्राम रतवा थाना मौ जिला भिंड का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से उक्त चोरी के प्रकरण में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की निशादेही पर उनके कब्जे से चोरी का माल 01 सोने की चेन, 02 जेंट्स अंगूठी, 50,000/- रुपए नगद एवं 01 घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर लाल रंग की मोटर साइकिल विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना चीनोर के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। चीनोर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसके पास चोरी का अन्य सामान सोने की 2 चूड़ी एवं 15000 रुपए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी गुरुपाल सिंह निवासी चीनोर ने थानें रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 19.07.2025 को वह अपने मकान के गेट का ताला लगाकर पत्नी के साथ ग्वालियर गया था, शाम को वह वापस घर आया तो देखा अंदर वाले गेट का ताला टूटा पडा था और अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक कियो तो अलमारी में रखे सोने के जेवरात पुराने इस्तेमाली एवं नगदी नही थी। कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना चीनोर में अप0क्र0 104/25 धारा 305(ए),331(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
जप्त मशरूका :- 01 सोने की चेन, 02 जेंट्स अंगूठी, 50,000/- रुपए नगद एवं 01 घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर लाल रंग की मोटर साइकिल ।