🔴 आरोपी ने शहर के 15 पेट्रोल पम्पों पर बिना पैसे दिए कार में पेट्रोल भरवाकर भाग जाना स्वीकार किया है।

ग्वालियर। 27.07.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी पवन चौरसिया निवासी चौरसिया कॉलोनी जिला ग्वालियर ने थाना झाँसीरोड पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह सांई राम पेट्रोल पम्प चेतकपुरी पर काम करता है, दिनांक 23.07.2025 को वह पेट्रोल-डीजल डालने का काम कर रहा था तभी मेरी वाली मशीन पर एक बिना नम्बर की गहरे नीले रंग की आई-20 कार का चालक कार लेकर आया और कार में 2700/- रुपये का पेट्रोल डलवाया जब मैंने उससे पेमेंट करने के लिया बोला तो उसने अपना मोबाइल निकाला और बोला कि ऑनलाईन पेमेंट हो गया है, मैने पेमेंट चेक किया तब तक कार चालक अपनी कार को भगा कर ले गया। किंतु उक्त कार चालक का पेमेंट खाते में नहीं आया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड में आई-20 कार के चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 267/25 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पूर्व में भी ग्वालियर में उक्त प्रकार की घटनाएं होने से उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना झॉसीरोड की पुलिस टीम से उक्त प्रकरण के कार चालक की पतारसी कराकर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरी0 शक्ति सिंह यादव के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के फरार कार चालक की पतारसी हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त कार चालक आरोपी की पतारसी हेतु सैकड़ों सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज चेक की गई तो एक नीले रंग की आई-20 कार में संदिग्ध चिन्हित किया गया जो अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिये भाग गया था। उक्त संदिग्ध की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की नीले रंग की कार आई-20 सिकरौदा चौराहा से विक्की फैक्ट्री तरफ आते दिखाई दी है, जिसे एफआरबी-15 के बल की मदद से बिक्की फैक्ट्री चौराहे पर रोककर चेक किया तो कार पर नम्बर प्लेट नही थी। कार चालक से पूछताछ करने पर उसने निवासी सीताराम की लावन थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल मुकाम न्यू रचना नगर आदर्श नगर पिन्टो पार्क थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर का होना बताया। पुलिस द्वारा वाहन के कागजात मांगने पर चालक द्वारा नही होना बताया।

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 15 अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिये भाग जाना स्वीकार किया। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना महाराजपुरा एवं गोला का मंदिर में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस द्वारा दूसरे साथी के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका साथी अभी वह खरगौन जेल में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में बंद है। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा घटना में बार-बार प्रयुक्त की गई आई-20 कार को जप्त किया गया। जेल में बंद दूसरे आरोपी के खिलाफ भी थाना महाराजपुरा एवं गोला का मंदिर में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये आरोपी से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका : घटना में प्रयुक्त नीले रंग की आई-20 कार एवं आईफोन 15 मोबाइल।

keyboard_arrow_up
Skip to content